पुण्य कार्य में पशु बलि पर रोक लगा कर अग्रवाल वंश की स्थापना की महाराजा अग्रसेन ने - अरविंद संगल।


शामली 7 अक्टूबर। हमें भी विष्णु भगवान के पूर्णाअवतार श्री रामचंद्र के वंशज अग्रसेन महाराज के बताए रास्ते पर चलते हुए समाज में एक दूसरे की मदद करते हुए बेहतर समाज का निर्माण करना है। हमें समाज पर गर्व करना चाहिए क्योकि अग्रवाल धर्म परायण होते हैं। हमारे पूर्वजों ने मंदिर, धर्मशालाएं, गौशालाए बनाएं और प्याऊ लगाए हैं, समाज के ज्यादातर लोग धर्मशील होते हैं, इतिहास में कहीं भी अग्रवाल समाज के लोगों का धर्म परिवर्तन का कोई प्रमाण नहीं है।

किसी अग्रवाल समाज के व्यक्ति ने कभी अपना धर्म नहीं छोड़ा। अग्रवाल समाज ने देश और धर्म की रक्षा के लिए हमेशा अपना सर्वोच्च योगदान दिया है, लाला लाजपत राय, भामाशाह, हेमचंद्र, विक्रमादित्य, वीर हकीकत राय, कोठारी बंधु जैसे कई उदाहरण है, जो साबित करते हैं की देश और समाज के लिए आवश्यकता पड़ने पर अग्रवाल समाज के लोग अपने प्राणों की बाजी लगाने से भी नहीं चूकते इसलिए सभी अग्रवाल बंधुओं को अपने समाज पर गर्व होना चाहिए।

उक्त विचार अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन शामली द्वारा अग्रसेन महाराज जी की जयंती के अवसर पर मिल रोड स्थित अग्रसेन पार्क में मां लक्ष्मी आह्वान यज्ञ के अवसर पर मुख्य अतिथि निवर्तमान नगरपालिका अध्यक्ष अरविंद संगल ने

अग्रवाल समाज के लोगों को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। इस अवसर पर अग्रवाल सम्मेलन द्वारा पूर्व चेयरमैन व पूर्व विधायक राजेश्वर बंसल जी को अग्र-गौरव के रूप में शाल पहना कर सम्मानित किया

इसी श्रंखला में संस्था के संरक्षक शिवचरण दास संगल, डॉक्टर राजेंद्र गोयल, रमेश चंद्र नंबरदार, रविंद्र किशोर गोयल, जनेश्वर दास बंसल, प्रमोद ऐरन, राम प्रकाश बंसल, आनंद प्रकाश गर्ग, भगत जी, पूर्व आईजी विजय कुमार गर्ग, सुनील गोयल, अरुण बंसल, अंजलि गर्ग महिला जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन एवं पवन संगल अध्यक्ष गौशाला शामली को अग्र-गौरव के रूप में सम्मानित किया गया।सम्मेलन के प्रधान संजय संगल ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया।  मां लक्ष्मी आह्वान यज्ञ पंडित दीपक शर्मा द्वारा मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान से पूर्ण कराया गया। महाराजा अग्रसेन जी की जयंती में सर्व श्री शिवचरण दास संगल, डॉक्टर राजेंद्र गोयल दयानंद नगर,पवन संगल, रमेश चंद्र नंबरदार, रविंद्र किशोर गोयल, जनेश्वर दास बंसल, प्रमोद ऐरन, राम प्रकाश बंसल, आनंद प्रकाश गर्ग, भगत जी, पूर्व आईजी विजय कुमार गर्ग, सुनील गोयल रोक गोल्ड, अरुण बंसल वैभव प्रकाश गोयल, विपिन मित्तल, रॉबिन गर्ग सभासद, बिजेंद्र कुमार उर्फ मुन्नू, संजय मित्तल, पवन गोयल, विपिन कुमार नेताजी, पवन बजरंगी, सोनू आनंद गोयल, संजीव अग्रवाल, योगेश बिंदल, राजेश बंसल, देवेश कुमार, अमित गोयल ट्रांसपोर्ट, श्याम लाल गर्ग, पंकज हिंदुस्तानी, आकाश गोयल, चंचल गोयल, संजीव बंसल जिला अध्यक्ष, अरविंद लोचन गोयल, रवि गोयल , अरविंद जी कैराना, अमित गोयल, डॉक्टर मुकुट मोहन सिंघल, राकेश कुमार गर्ग, चेतन कुमार मित्तल, अंजली गर्ग, श्रीमती नीतू बंसल, श्रीमती डॉली बंसल, श्रीमती बबीता बंसल श्रीमती पूजा बंसल, श्रीमती ममता गर्ग, श्रीमती कौशल्या देवी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ राजीव बंसल लाख वालों के घेर ने में किया, अंत में सम्मेलन के महामंत्री सुधीर सिंघल ने आगंतुक अतिथियों को धन्यवाद प्रेषित किया।सुधीर संगल,महामंत्री,अग्रवाल सम्मेलन शामली।



No comments:

Post a Comment