दोनों लड़की आपस में बुआ भतीजी है घटना मनियारी थाना इलाके के पकाही स्थित दानबिर ब्रह्मा स्थान पोखर की है जानकारी के अनुसार पोखर में एक लड़की का शव देखकर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई स्थानीय गोताखोरों की मदद से एक युवती का शव नदी से निकाल लिया गया है
वही दूसरे की तलाश जारी है दोनों की पहचान उसी गांव के आनंदी महतो की 17 वर्षीय पुत्री अंशु कुमारी और सामंत महतो की 18 वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी के रूप में हुई है घटना के बाद दोनों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है रविवार की देर शाम तक SDRF की टीम ने पुजा के शव को तलाश करती रही लेकिन शव मिल नहीं सकी है
इस घटना को लेकर पकाही गांव में तरह-तरह के चर्चे भी खूब हो रही हैं मौके पर पहुंची मनियारी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मुजफ्फरपुर से सतीश कुमार झा की रिपोर्ट
@Samjho Bharat News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment