कैराना। बुधवार को शाम करीब 6 बजे गौशाला भवन से श्रीराम बारात निकाली गई। श्रीराम बारात में रथ पर श्रीराम, लक्ष्मण, भरत व शत्रुघन सवार थे। इसके अलावा पवनपुत्र हनुमान, शिव पार्वती, राधा कृष्ण की सुन्दर सुन्दर झाकिया श्रीराम बारात की शोभा बढा रही थी। श्रद्धालू बैंड बाजो की भक्ति भरी धुनो पर झुम रहे थे।
श्रीराम बारात चौक बाजार, जोडिया कुआ, सराफा बाजार, पटटो वाला,
मौहल्ला गुंबद, शामली स्टैण्ड होेते हुए गौशाला भवन पर जाकर सम्पन्न हुई। इस अवसर पर सुरक्षा के मददेनजर पुलिस के जवान मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment