मेघनाथ की शक्ति से लक्ष्मण जी हुए मूर्छित कार्यक्रम का शुभारंभ बार एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक कुमार ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया।


कैराना। गत रात्रि श्री रामलीला महोत्सव का कार्यक्रम गौशाला भवन कैराना में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है जिसमें रामलीला महोत्सव के 15 दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ भाजपा नेता और जिला महामंत्री दामोदर सैनी और संजीव जैन और बार एसोसिएशन कैराना के अध्यक्ष अशोक कुमार एडवोकेट के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया


 गया प्रथम दृश्य में दिखाया गया कि लंका का राजा रावण अपनी प्रजा के साथ बैठा है और उसे सूचना मिलती है कि राम ने युद्ध की तैयारी कर दी है तो रावण अपने पुत्र मेघनाथ को आदेश देता है कि तुम युद्ध के लिए जाओ उधर रामचंद्र जी के छोटे भाई लक्ष्मण जी युद्ध भूमि में युद्ध के लिए आते हैं युद्ध के दौरान इंद्रजीत मेघनाथ उन्हें मूर्छित कर देता है वही जब रावण को मेघनाथ के मूर्छित होने की सूचना मिलती है तो वह बेहद प्रश्न होता है वही रामा दल में शोक की लहर दौड़ जाती है रामचंद्र जी लक्ष्मण की मूर्छा खुलने का उपाय पूछते हैं सेनापति बताते है कि सुषेण वैद्य जी लक्ष्मण की मूर्छा खोल सकता है जिस पर हनुमान जी सुसैन वैध को उनके मकान सहित ले आते हैं और वैद्य जी बताते हैं कि संजीवनी बूटी की ही लक्ष्मण की मूर्छा खोल सकती है जिस पर हनुमान जी द्रोणाचल पर्वत से संजीवनी बूटी लेने के लिए जाते हैं परंतु उन्हें बूटी की पहचान न होने के कारण वो पूरा पर्वत ही उठा ले आते हैं रास्ते में उन्हें अयोध्या नगरी के राजकुमार भरत मिलते हैं भरत जी हनुमान जी को कोई शत्रु समझ कर तीर मार देते हैं



जिससे हनुमान जी घायल हो जाते हैं और हनुमान जी भरत जी को अपना पूरा वृतांत बताते हैं तो भरत जी अपने तीर पर बैठाकर हनुमान जी को रामा दल में भेजते हैं जहां संजीवनी बूटी से लक्ष्मण की मूर्छा खुल जाती है राम के अभिनय सतीश प्रजापत लक्ष्मण का अभिनय राकेश प्रजापत भरत का अभिनय आयुष गर्ग हनुमान जी का अभिनय आशु गर्ग विभीषण का ऋषभ कुछल रावण का अभिनय शगुन मित्तल मेघनाथ का अभिनय आशीष नामदेव अंगद का अभिनय विकास वर्मा सुग्रीव का



अभिनय हर्ष बंसल सुसेन वेद का अभिनय राकेश स्प्रेटे ने किया वही युवा कलाकार सनी सोनू कश्यप सागर मित्तल और वीरू ने रावण के दरबार में सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से अतुल गर्ग आशु गर्ग सुशील सिंगल संजीव वर्मा अभिषेक गोयल राजेश नामदेव सोनू नेता विजय नारायण जयपाल जयदेव आदि मौजूद रहे। वहीं बार एसोसिएशन कैराना के अध्यक्ष अशोक कुमार, शक्ति सिंघल, बीजेपी के दामोदर सैनी आदि को पटका पहनाकर स्वागत कर सम्मानित किया गया।

@Samjho Bharat News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment