पूर्व आईपीएस अधिकारी ओपी सागर होंगे केंद्रीय लोक शिकायत एवं जांच आयोग उत्तर प्रदेश के चेयरमैन वही शाकीब हुसैन होंगे वाइस चेयरमैन

 


केंद्रीय लोक शिकायत एवं जांच आयोग के केंद्रीय चेयरमैन उपेन्द्र चौधरी ने केंद्रीय लोक शिकायत एवं जांच आयोग उत्तर प्रदेश के चेयरमैन के पद पर ओ पी सागर पूर्व आईपीएस अधिकारी लखनऊ निवासी को , वही वाइस चेयरमैन के पद पर जनाब शकीब हुसेन ,सहारनपुर निवासी को मनोनीत किया गया नवनियुक्त दोनों पदाधिकारियों से आशा करते हुए केंद्रीय चेयरमैन ने कहा है की आप उत्तर प्रदेश की जल्दी से जल्दी कार्यकारिणी  बनाने की कोशिश करें ।

श्री उपेन्द्र चौधरी ने उत्तर प्रदेश के चेयरमैन वे वाइस चेयरमैन से कहा है कि प्रदेश में जन-मानस की सेवा के लिए समाजिक कार्यकर्ताओं को साथ लेकर संगठन को मजबूत करने के बाद हमें प्रदेश के अन्दर से भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए जिले स्तर पर अभियान चलाया जाए भ्रष्टाचार मुक्त शोषण मुक्त भारत निर्माण में अपना योगदान दे समय समय पर दलित मजदूरों कमज़ोर लोगों पर होने वाले अत्याचारो के लिए उन के लिए शासन प्रशासन के साथ मिलकर उन्होंने न्याय दिलाने के लिये मदद ग़र बने बेटी बचाओ अभियान के साथ स्वच्छाता अभियान में भी समय समय पर अपना सहयोग देते रहेंगे

श्री ओपी सागर पूर्व आईपीएस अधिकारी उत्तर प्रदेश में आई जी  के पद से सेवा निवृत्त हुए हैं श्री ओपी सागर सहाब  पुलिस अधीक्षक, डी आई जी, जेसे पदों पर रहते हुए अनेकों प्रकार के पुलिस में रहते हुए प्रभाव शाली कार्य समज हित में किये गये हैं जिनको पुलिस के साथ साथ समाजिक कार्यकर्ताओं में आप का महत्वपूर्ण स्थान होता है आज भी शाकिब सहाब सहारनपुर में छात्र टाईम से ही समज हित में लगे हुए आप केई समाजिक संगठनों के अध्यक्ष रहे हैं

पत्रकारिता में भी रुचि रखते हैं श्री ओपी सागर पूर्व आईपीएस अधिकारी जनाब शकीब हुसेन दोनों पद अधिकारियों ने केंद्रीय लोक शिकायत एवं जांच आयोग के चेयरमैन श्री उपेन्द्र चौधरी को आश्वस्त किया है कि प्रदेश में जन-मानस के लिए समाजिक कार्यकर्ताओं को साथ लेकर संगठन को मजबूत करने का प्रयास किया जाएगा प्रदेश से भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए जिले अस्तर पर गोष्ठीयां आयोजित कर के संगठन की कार्य योजना को बताया जाएगा। दोनों पद अधिकारियों की नियुक्ति पर अलग अलग लखनऊ में गाजियाबाद में श्री ओपी सागर सहाब के यहां सूचना मिलते ही सभी मित्रों के द्वारा खुशी का वातावरण उत्पन हो गया शाकिब सहाब के सहारनपुर में सूचना मिलते ही सभी मित्रों के साथ साथ समाजिक कार्यकर्ताओं ने खुशी की लहर दौड़ गई।

@Samjho Bharat News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment