आगामी त्योहारों को लेकर नगर के बाजार 13 अक्तूबर से सात नवंबर तक रहेंगे खुले


पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की मांग पर 13 अक्टूबर से 7 नवम्बर तक त्योहारी सीजन के कारण  सप्ताहिक छुट्टी रद ,शामली। जनपद के सभी कस्बों के व्यापारियों को सूचित किया जाता है कि जनपद के व्यापारियों की आवश्यकताओं को देखते हुए  पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग जिलाधिकारी माननीया जसजीत कौर जी से मिले और मिलकर उन्होंने मांग रखी कि जनपद के सभी कस्बों के व्यापारियों को 13 अक्टूबर से 7 नवंबर तक पडने वाली सभी साप्ताहिक छुट्टियों को स्थगित रखा जाए।कैराना के व्यापारियों ने भी कैराना नगर अध्यक्ष अनिल गुप्ता और सह वरिष्ठ उपाध्यक्ष फैजान अहमद को बाजार खुलवाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग  जी के सामने यह मांग रखने का निवेदन किया था

जिस पर कैराना व्यापार मंडल ने भी प्रदेश अध्यक्ष जी को व्यापारियों की मांग से अवगत कराया था । माननीया जिला अधिकारी महोदया ने तुरंत प्रदेश अध्यक्ष जी की इस बात को मानते हुए  13 अक्टूबर से 7 नवंबर तक  सभी  साप्ताहिक छुट्टियां स्थगित  रखने के आदेश जारी कर दिए व्यापारी जिला अधिकारी महोदया का धन्यवाद करते हुए त्योहारी सीजन में 13 अक्टूबर से 7 नवंबर तक पडने वाली सभी साप्ताहिक छुट्टियों में व्यापार कर सकेंगे यानी  दीपावली तक पडने वाली सभी छुट्टियां स्थगित रहेंगी । अनिल कुमार गुप्ता ने व्यापारियों से अनुरोध किया है कि त्यौहारी सीजन में अतिक्रमण जैसी बुराई से बचें क्योंकि अतिक्रमण करने से आम जनमानस को आवाजाही में परेशानी होती है।

@Samjho Bharat News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment