कैराना ।मंगलवार को कैराना के बज्मे कहकशां उर्दू अदब के अध्यक्ष शायर एंव अलमास ए कैराना के पुस्तक के लेखक रियायत अली ताबिश एंव वरिष्ठ पत्रकार मेहरबान अली कैरानावी ने डीएम कार्यालय शामली एसडीएम कार्यालय कैराना तथा तहसीलदार कैराना के कार्यालय पर शिष्टाचार भेंट की और कोरोना महामारी के चलते सफलतापूर्वक अपने कार्य के प्रति सजग रह कर ड्यूटी निभाने वाले जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों को कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार मेहरबान अली, रियायत अली ताबिश आदि मौजूद रहे। जिस का जनपद की जनता ने स्वागत किया। तथा जनपद के अधिकारियों का बहुत बहुत धन्यावाद किया।
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment