पोषण माह का उपजिलाधिकारी कैराना उद्भव त्रिपाठी व तहसीलदार प्रियंका जायसवाल ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। कैराना। शासन के निर्देश पर राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ किया गया। जिसमें आगनवाडी कार्यकर्तियो को पोषण माह के बारे में जानकारी दी गई तथा सहजन के पौधे वितरित किए गये। मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनउ में राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ किया गया। वही तहसील सभागार कक्ष में एसडीएम उद्भव त्रिपाठी व तहसीलदार प्रियंका जयासवाल ने फीता काट कर व दीप प्रज्जवलित करके पोषण माह का उदघाटन किया।
इस दौरान आगनवाडी कार्यकर्तियो को पोषण माह के चारो सप्ताह के कार्यो के बारे में बताया गया। पोषण माह के प्रथम सप्ताह में ब्लाक के सभी 168 सेन्टरो पर सहजन के पौधे रोपित करके सहजन वाटिका बनायी जायेगी जिसके चलते सभी आगनवाडी कार्यकर्तियो को सहजन के पौधे वितरित किए गये। दुसरे सप्ताह में ग्राम स्तर पर योगा सत्र आयोजित किए जायेगें। तीसरे सप्ताह में पोषण संबधी प्रचार प्रसार करा कर अनुपूरक पुष्टाहार वितरित किया जायेगा। चौथे सप्ताह में सैम मैम (गंभीर कुपोषित) 0 से 5 साल तक के बच्चो का वजन व लम्बाई की जाच की जायेगी।
इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी सुदेश भारती, सुपरवाइजर लक्ष्मी कौर, चिकित्सा अधिक्षक डा भानू प्रकाश, एडीओ वसीम अहमद व समुह की महिलाऐं तथा आगनवाडी कार्यकर्ती मौजूद रही। कैराना। शासन के निर्देश पर राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ किया गया। जिसमें आगनवाडी कार्यकर्तियो को पोषण माह के बारे में जानकारी दी गई तथा सहजन के पौधे वितरित किए गये। मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनउ में राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ किया गया। वही तहसील सभा कक्ष में एसडीएम उदभव त्रिपाठी व तहसीलदार प्रियंका जयासवाल ने फीता काट कर व दीप प्रज्जवलित करके पोषण माह का उदघाटन किया। इस दौरान आगनवाडी कार्यकर्तियो को पोषण माह के चारो सप्ताह के कार्यो के बारे में बताया गया।
पोषण माह के प्रथम सप्ताह में ब्लाक के सभी 168 सेन्टरो पर सहजन के पौधे रोपित करके सहजन वाटिका बनायी जायेगी जिसके चलते सभी आगनवाडी कार्यकर्तियो को सहजन के पौधे वितरित किए गये। दुसरे सप्ताह में ग्राम स्तर पर योगा सत्र आयोजित किए जायेगें। तीसरे सप्ताह में पोषण संबधी प्रचार प्रसार करा कर अनुपूरक पुष्टाहार वितरित किया जायेगा। चौथे सप्ताह में सैम मैम (गंभीर कुपोषित) 0 से 5 साल तक के बच्चो का वजन व लम्बाई की जाच की जायेगी। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी सुदेश भारती, सुपरवाइजर लक्ष्मी कौर, चिकित्सा अधिक्षक डा भानू प्रकाश, एडीओ वसीम अहमद व समुह की महिलाऐ तथा आगनवाडी कार्यकर्ती मौजूद रही।
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment