नगर के पानीपत खटीमा राजमार्ग पर किसानों ने किया चक्काजाम,पुलिस अलर्ट


कैराना। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान भारत बंद के तहत भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों व किसानों ने पानीपत खटीमा राजमार्ग पूरी तरह जाम कर दिया है। जहां पर इमरजेंसी वाहनों को छोड़कर किसी भी तरह के वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया गया है। किसानों की मांग है कि कृषि कानूनो को रद्द किया जाए तथा एमएसपी को कानून के दायरे में लाया जाए। भाई चक्का जाम को लेकर मौके पर पुलिस फोर्स तैनात की गई। पिछले 10 माह से कृषि कानूनों को रद्द कराने की मांग को लेकर दिल्ली के बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन चला हुआ है। वहीं संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 27 सितंबर को भारत बंद का ऐलान किया गया है। वही भारत बंद के तहत भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों एवं किसानों ने कैराना स्थित पानीपत खटीमा राजमार्ग को चक्काजाम कर दिया है। चक्का जाम के दौरान इमरजेंसी वाहनों को छोड़कर किसी भी तरह के वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया गया है। किसानों की मांग है कि तीनों किसी कानून 9 को रद्द किया जाए तथा एमएसपी को कानून के दायरे में लाया जाए। भारत बंद का असर कैराना नगर के बाजारों में दिखाई नहीं दिया। बाजारों में सभी तरह की दुकानें खुली हुई है।

@Samjho Bharat News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment