आज 27 सितम्बर के लिये पहले से घोषित भारत बंद को सफल बनाने के लिये ।किसान मोर्चा के आहावन पर आज सुबह 10 से जाम धरने का आयोजन किया गया है। जिसमे भाकियू व राष्ट्रीय लोकदल के नेताओ व कार्यकर्त्ताओं ने अपने अपने ट्रेंकटरो व ट्रालियां को सडको के चारो ओर से जाम कर दिया।
तथा टेंट व दरा बिछाकर सडक के बीचो बीच बैक गये। जिससे सडक के कैराना रोड दिल्ली रोड, तथा सहारनपुर रोड व बुढाना मुजफ्फरनगर रोड पर काफी लम्बा जाम लगा रहा।
इस अवसर पर किसान नेता प्रवीन सांवान, बृहम सिंह , पप्पू पंवार, पुष्पेंद्र मान, अरविंद पंवार सदस्य जिला पंचायत, उदयपाल सिंह, डा0 वसीम राजपूत , नगर भाकियू, सिन्ना मिस्त्री, सतबीर सिंह भभीसा, अशोक पंवार, भारसी सहित सैंकड़ों किसान नेता समाचार लिखे जाने तक धरना स्थल पर मौजूद है।
@Samjho Bharat News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment