अमृत महोत्सव श्रृंखला में : संस्कार भारती द्वारा खंदारी में सफल आयोजन ...


आगरा 4 सितम्बर । संस्कार भारती दयालबाग आगरा द्वारा आयोजित स्वतंत्रता अमृत महोत्सव श्रृंखला , राष्ट्रीय चेतना के स्वर में समानांतर एवं सर्वजन वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान के अंतर्गत राधिका टेंट हाउस,खंदारी के सौजन्य से स्वर्गीय विनोद कुमार गुप्ता सीए की स्मृति में कवि सम्मेलन एवं नाट्य झलकी कार्यक्रम संपन्न हुए । ।समारोह के अध्यक्ष श्री कृष्ण धनगर एवं मुख्य अतिथि श्री नितेश गुप्ता सीए रहे।संस्कार भारती परिवार के साहित्य प्रमुख श्री राज बहादुर राज ने अमृत महोत्सव के आयोजन पर प्रकाश डाला । डॉ राजेंद्र मिलन ने अपने द्वारा रचित नाटक "पुण्यश्लोकात्मा का आवाहन " मंचन का औचित्य सिद्ध किया । आमंत्रित कवियों में सर्वश्री शिव सागर शर्मा, हरीश अग्रवाल 'ढपोरशंख', पदम गौतम एवं कवयित्री डॉ अनीता चौधरी और पदमावती 'पदम' ने समसामयिक संदर्भ में ओजस्वी रचना पाठ किया । तदुपरांत पुण्यश्लोकात्मा का आवाहन नाट्यम झलकी का मंचन हुआ । कलाकारों में  निशिराज जैन ,पदमावती पदम ,राजकुमार जैन, डॉ अनीता चौधरी, रिशू धनगर एवं नव्या मिलन ने अपने बेहतरीन किरदार को निभाया । परी सिंह बालिका के राष्ट्रभक्ति नृत्य की प्रस्तुति की  भी प्रबुद्ध दर्शकों से सराहना हुई ।  समारोह  की प्रशंसा करते हुए सर्वजन वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष श्री नीरज मिलन ने धन्यवाद ज्ञापित किया। सर्वश्री कृष्ण मिश्र,पार्षद अजय कठेरिया,विनय बंसल, हेमंत  विमल किशोर,संजय सिंह आदि कीउपस्थिति उल्लेखनीय रही ।

@Samjho Bharat News

8010884848

7599250450

           

No comments:

Post a Comment