कैराना। कोतवाली पर तैनात उपनि0 कैलाश चन्द गोतम व म0उ0नि0 श्रीमति सुदेश मय धीर सिंह मय विनेश शर्मा ने 6 झगडालुओं इमरान पुत्र अल्ला मेहर नि0 ग्राम बडी माजरा सिकन्दरपुर थाना कैराना शामली वसीम पुत्र शकूर नि0 ग्राम अम्बेह्टा थाना झिझाना शामली, रुक्मा उर्फ रुक्मदीन पुत्र इलियास नि0 ग्राम जन्धेडी थाना कैराना शामली अफसर पुत्र सादिक पुत्र सालिम खालिद पुत्र सालिम वर्ष समस्त निवासी गण ग्राम बरनावी थाना कैराना शामली को लूट की झूटी सूचना दी गई थी सूचना पर पुलिस मौके पर ग्राम पावटी कला आईटीआई स्कूल के पास पहुचे तो उपरोक्त अभियुक्तगण आपस में लड झगड रहे थे मौके पर जांच की गई तो पता चला कि लूट की कोई घटना नही हुई है । अभियुक्तगण उपरोक्त को लडाई झगडा न करने व समझाने का काफी प्रयास किया पर नहीं माने जिनका शांति भंग की आशंका में पुलिस ने सभी 6 झगडालुओं को समक्ष न्यायालय पेश किया।
@Samjho Bharat News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment