नीट परीक्षा 2021 का पेपर आऊट,आरोपियों मे मास्टरमाइंड पादरू (बाड़मेर) का राजपुरोहित गिरफ्तार


देशभर मे मेडिकल विभाग हेतू आयोजित नीट परीक्षा का आयोजन सोमवार को किया गया। इस परीक्षा मे देशभर से करीब 16 लाख अभ्यर्थी बैठे थे। लेकिन परीक्षा पूर्ण होने से पहले ही जयपुर से पेपर लीक कर दिया गया। पेपर लिक का कुख्यात अपराधी राजन राजगुरू उर्फ लादूसिंह राजपुरोहित निकला। राजगुरू को जयपुर से पुलिस टीम ने दबोच लिया। राजन मूलत पादरू गांव तहसील सिवाना (बाड़मेर) का निवासी हैं।

बायो सर के नाम से वर्ष 2010 से कोटा कोचिंग मे चलाता था। राजगुरू वर्ष 2010 से इस नकल गिरोह मे शामिल हैं और कई छात्रों से 20-25 लाख रूपये लेकर परीक्षा मे पास करवाता था। एसओजी की टीम द्वारा पकड़े जाने पर राजन ने नकल के कई राज खोले हैं। डॉ राजन ने इस प्रकरण के लिए साथियों की टीम भी बना रखी हैं जो नकल और पेपर लीक करवाती हैं। डॉ राजन देशभर के धनी छात्रों से संपर्क करके उनसे मोटी रकम वसूल करके परीक्षा मे पास करवाता था।

उधर पेपर लीक को देखते हुऐ नीट परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। एसओजी टीम का कहना हैं कि जल्द आरोपियों से कड़ी पूछताछ करके अहम राज खोले जायेंगे और फिर न्यायालय मे पेश किया जायेगा, जहाँ से उनको जेल भेजा जायेगा। बाड़मेर, : समझो भारत न्यूज डिजिटल चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी कान्तिलाल मेघवाल की स्पेशल रिपोर्ट 

@Samjho Bharat News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment