मंगलवार को युवाओं ने धरना प्रदर्शन कर गन्ना भुगतान कराने को लेकर सीएम को भेजा मांग पत्र ।


कैराना :युवाओं ने गन्ना भुगतान कराने, डीजल पेट्रोल व गैस की कीमते कम करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन भेजा। मंगलवार को युवा किसान नेता राजन जावला के नेतृत्व में करीब एक दर्जन युवा कैराना तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। जहां पर युवाओ ने गन्ना भुगतान न होने, डीजल पेट्रोल व गैस की बढ़ती कीमतों के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। बाद में उन्होंने एसडीएम की अनुपस्थिति में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन स्टेनो बाबू सुशील कुमार को सौंपा। ज्ञापन में बताया गया हैं कि जनपद शामली की ऊन शुगर मिल, थाना भवन शुगर मिल व शामली शुगर मिलो पर किसानों का करीब 500 करोड रुपए के लगभग गन्ने का भुगतान बकाया है। युवाओं ने बताया कि गन्ने का भुगतान न मिलने के कारण किसान अपने बच्चों की स्कूल की फीस व बिजली के बिल दे पाने में असमर्थ है। उत्तर प्रदेश सरकार ने घोषणा पत्र में 14 दिन में गन्ने का भुगतान कराने की बात कही थी। युवाओं ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार मिल मालिकों के विरुद्ध मुकदमें दर्ज कर किसानों का भुगतान दिलाने की मांग की हैं। ज्ञापन में मांग की गई हैं कि डीजल पेट्रोल की कीमतें कम की जाएं। उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है, उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू हो। गैस की बढ़ी दरों को कम किया जाएं। बिजली के बिलों को कम किया जाएं। वह रात के समय विद्युत विभाग द्वारा छापेमारी बंद हो। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वैक्सीन के टीके लगाए जाएं। वहीं किसान नेता राजन जावला ने आगामी 26 सितंबर को मुजफ्फरनगर में होने वाली किसान पंचायत का बहिष्कार करते हुए गठवाला खाप के के चौधरी बाबा राजेंद्र मलिक पर भाजपा कार्यकर्ता के रूप में काम करने के आरोप लगाए। इस दौरान वसीम चौधरी, सारिक चौधरी, रिजवान, मोहसिन, मोहम्मद कादिर, फैजान अली, सरवर, शाहरुख व सलमान चौहान आदि युवा मौजूद रहें।

@Samjho Bharat News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment