राखी के रंग सखियों के संग : एक धागा प्रेम का

 


उत्तर प्रदेश की सबसे सक्रिय सामाजिक संस्था बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन ने ऑक्सीजन के रूप में, हम सबको  निशुल्क जीवन दान रूपी

ऑक्सीजन देने वाले पेड़ों को राखी बांधकर महादेव के मंदिर में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया , करीब 20 बहनों ने  बैदेही वेलफेयर फाउन्डेशन की

अध्यक्ष डॉ रूबी राज सिन्हा के साथ  मिलकर पेड़-पौधों तुलसी मां को राखी बांधी ! राखी के पावन अवसर पर महादेव मंदिर में 5 तुलसी जी


के पौधे लगाकर वृक्षों को राखी बांधेगी बैदेही परिवार की सब बहने, सभी सखियां ने मंदिर प्रांगण के सभी पेड़ पौधों को राखी बांधकर अक्षत

, धूप दीप फल मिष्ठान चढ़ाकर भाई की तरह रक्षा सूत्र बांधा और लोगों को जागरुक किया कि पेड़ों की रक्षा करें पर्यावरण की रक्षा करें पेड़ को

ना काटे ! पहली राखी ईश्वर को समर्पित करके, दूसरी राखी मां तुलसी को  बांधकर, तीसरी राखी मंदिर के प्रांगण में लगे सभी पेड़ पौधों को

और अंत में सखियों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध कर अपने रिश्ते को और मजबूत बनाया  और इस अद्भुत कार्यक्रम के जरिए लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया !!

@Samjho Bharat News

8010884848

7599250450


Dr.Ruby Raj Sinha 

Er Prashant Praveen Sinha 

Baidehi Welfare Foundation🚩

*प्रतीक नारी शक्ति का*

*घर-घर  बैदेही एक मदद छोटी सी*🌳🌳

( *सासू मां को समर्पित संस्था*)

No comments:

Post a Comment