स्कूल भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई ।

 


सैंट. आर. सी. काॅन्वेंट स्कूल, शामली में भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव का प्रतीक जन्माष्टमी का त्यौहार छात्र/छात्राओं द्वारा अत्यन्त हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न कलात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के छात्र/छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर भगवान श्री कृष्ण के प्रति अपने भक्ति भाव को अभिव्यक्त किया।
दो दिवसीय इस कार्यक्रम में आज कक्षा - 6 से कक्षा 8 तक की छात्राएँ व कल शनिवार को कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्राएं भगवान का झूला व मख्खन हांडी दो प्रतियोगिताओं में भाग लेंगी। आज कक्षा 6वीं से लेकर कक्षा 8वीं तक विद्यार्थियों ने भगवान श्री कृष्ण की प्रिय वस्तुएँ मख्खन हान्डी, बाँसुरी और उनके झूलने को अत्यन्त मनमोहन तरीके से सजा कर अपनी कलात्मक प्रतिभा का उत्तम प्रदर्शन किया।

स्कूल के चेयरमैन अरविन्द संगल जी ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की प्रंशसा करते हुए कहा कि कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार को भगवान श्री कृष्ण के जन्म के रूप में हर साल अत्यन्त हर्षोल्लास के साथ सम्पूर्ण भारत में मनाया जाता है। श्री कृष्ण का जन्म भाद्रपदमास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र में मध्य रात्रि में हुआ था। भगवान श्री विष्णु ने पृथ्वी पर मानव श्री कृष्ण रूप में जन्म लेकर कंस और अन्य असुरों का वध करके मानव जीवन को उनके अत्याचारों से मुक्त कराया था। भगवान श्री कृष्ण ने पृथ्वी पर जन्म लेकर शिक्षक, संरक्षक, दार्शनिक आदि विभिन्न भूमिकाएँ निभाकर संसार को पथभ्रष्ट होने से रोका तथा अधर्म पर धर्म की स्थापना की। 

श्री कृष्ण झूलना प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान लाने वाले छात्र/छात्राओं में अंश चौधरी  प्रथम स्थान, अक्षी तोमर द्वितीय स्थान व अंशिका चौधरी  तृतीय स्थान तथा मख्खन मटकी सजावट प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान लाने वाले छात्र/छात्राओं में तानी बालियान प्रथम स्थान, एंजल गोयल द्वितीय स्थान व आयुषि शर्मा तृतीय स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।


प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्र/छात्राएं राधिका मित्तल, आयुषि शर्मा, रिधि गर्ग, वंशिका तोमर, अंशिका चौधरी , तानी बालियान, यश हुड्डा , वंश चौधरी , देव संगल, उत्कर्ष सिंह, जयन्त मित्तल, अंश चौधरी, अक्षी तोमर, यशवीं वत्स, दिव्यांशी निर्वाल एवम् एंजल गोयल ने श्री कृष्ण जी की प्रिय वस्तुओं का प्रदर्शन किया।

श्री कृष्ण प्रिय प्रतियोगिता की कार्यक्रम की संचालिका श्रीमति रिचा आर्य ने सभी बच्चों को बधाई दी। इस अवसर पर पवन गोयल, तरूण कुमार संगल, हरिओम वत्स, कुलदीप निर्वाल, अरविन्द शर्मा, नरेश पंत, सुरक्षा, आशा, सेठ, निशा शार्मा, कविता संगल, जसंविदर कौर, इन्दू नामदेव, रीना गोयल, सरोज अरोरा, मीनाक्षी, आँचल, विशाखा चौधरी , अंजू पंवार, प्रतिभा सिंह, अंजू मलिक, अनिता वत्स, निशा नायर, देबोनीता, लक्ष्मी जयन एवं कार्यक्रम संचालिका रिचा आर्य आदि उपस्थित रहें।

@Samjho Bharat News

8010884848

7599250450





No comments:

Post a Comment