उत्तर प्रदेश कानपुर में जनप्रतिनिधियों की पेंशन बंद होने को लेकर महामहिम जी के नाम ,जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन : आप और हम राष्ट्रीय


उत्तर प्रदेश टूंडला में   2018  के सुधार अधिनियम के तहत, , माननीय प्रधान मंत्री जी, मुख्यमंत्री, सांसद , विधायक आदि  जनप्रतिनिधियों  के कार्यकाल के बाद मिलने वाली पेंशन व निःशुल्क सेवाएं  बंद की जाने को लेकर   और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एस बेदी के दिशानिर्देश पर

संगठन के उत्तर प्रदेश प्रभारी / वरिष्ठ पत्रकार  मनोज मिश्रा के नेतृत्व में सभी पदाधिकारियों ने, कानपुर, एसडीएम राजकुमार को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा मनोज मिश्रा ने कहा देश व जनहित में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एस बेदी  ने जो पहल की है ऐसे ही समाज के हर व्यक्ति का  दायित्व बनता है राष्ट्रहित में मांग का समर्थन करें उसके बाद प्रभारी महोदय ने बताया कि राजनीत कोई नौकरी ,व्यापार नहीं यह एक निःशुल्क समाज के प्रति सेवा है जनप्रतिंधिओ को देश और समाज को  हित को देखते हुए  पेंशन  खुद छोड़ देनी चाहिए 

 

 


पेंशा पाने का अधिकार सिर्फ सरकारी कर्मचारी व देश की सेवा में तत्पर रहेने वाले हर सैनिक जवान को है जो देश और जनहित सेवा में अपनी जिंदगी का एक लंबा समय देता है ज्ञापन देने वाले पदाधिकारी गण मनोज मिश्रा प्रभारी , उत्तर प्रदेश ,इंदर सिंह समाजसेवी,शेर खान समाजसेवी, त्रभवन सिंह समाजसेवी, प्रदीप कुमार , राजेश सिंह , आलोक कुमार, अनिल राठौर, शिवम् शुक्ला, आकर्ष गुप्ता एडवोकेट , अभिषेक गुप्ता ,लव कुश त्रपाठी,संजय आग्रावल , मयूर अग्रवाल, संदीप आग्रवाल आदि समाजसेवी उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment