75वां स्वतंत्रता दिवस सरकार की कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए जगह-जगह झंडे फैरा व सलामी देखकर बहुत ही खुशी के साथ मनाएं

 


मेरठ सैफी संघर्ष समिति पंजीकृत के राष्ट्रीय अध्यक्ष हसीन अहमद सैफी के नेतृत्व में राष्ट्रीय कोर कमेटी के पदाधिकारियों के साथ एक मीटिंग का आयोजन सेक्टर 13 शास्त्री नगर में हुआ जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 15 अगस्त को लेकर देश के सभी राज्यों  जिलों में अपने  पदाधिकारियों को आदेश जारी करते हुए कहा की हमारे समाज के सभी लोग आने वाले 75वां  स्वतंत्रता दिवस सरकार की कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए जगह-जगह झंडे फैरा व सलामी देखकर बहुत ही खुशी के साथ मनाएं और हमारे सभी धर्मों के बुजुर्गों ने जो इस देश के लिए कुर्बानी दी है उनको याद करने का इससे अच्छा दिन हमारे लिए नहीं हो सकता?

 जिसके बाद उन्होंने अपने  समाज मैं फैली कुछ बुराइयों को दूर करने, बेरोजगारी, बच्चों में शिक्षा, की कमी अपने समाज की  खुशहाली और तरक्की के लिए कुछ बातों पर एक दूसरे से चर्चा व विमर्श किया?

और सभी राज्य के अध्यक्ष व पदाधिकारियों को आदेश जारी  करते हुये कहा कि सभी पदाधिकारी हर महीने की 10 तारिख को मासिक मीटिंग जिला, तहसील, कस्बा, व वार्ड स्तर पर अपने-अपने क्षेत्रों में सिलसिलेवार करें आजकी मीटिंग में शामिल रहे- मौo सलीम सैफी, रहीमुद्दीन पाबली, मुज़फ्फर सैफी, सरफराज सैफी, जानेआलम, हाजी जावेद सैफी, आरिफ सैफी,

गुलज़ार सैफी, चाँद सैफी, मौo शहजाद  सैफी, अलीमुद्दीन सैफी, इकबाल सैफी, अमीरुद्दीन सैफी, आदी

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment