मुज़फ़्फ़रपुर जिले के कुढ़नी प्रखंड अंतर्गत अख्तेयारपुर परैया पंचायत के कल्याण पुर निवाशी जामुन मल्लिक की बिजली के करंट लगने से मौत हो गई।बताता जाता है कि जामुन मल्लिक बलरा किसुन गांव में लगभग 20 बर्षो से रहकर अपना व्यवसाय करते थे।
आज सुबह जब ग्रामीण अपने खेत की तरफ जा रहे थे तो वहाँ बिजली के पोल के निकट तार में सटे हुये मृत पाया।ग्रामीण के द्वारा हल्ला करने पर आस पड़ोस के सभी लोग मौके पर पहुंच कर बिजली विभाग को सूचना देकर लाइन को कटवाया गया।घटना कैसे हुई पता नही चल पाया है।
वही इस मामले में मनियारी थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली कि एक बृद्ध व्यक्ति की बिजली के करंट से मौत हो गई है मौके पर पुलिस टीम को भेजकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है आगे की कार्यवाही की जा रही है
मुज़फ़्फ़रपुर बिहार से जिला प्रभारी उमाशंकर गिरी की रिपोर्ट।
@Samjho Bharat News
8010884848
7599250450



No comments:
Post a Comment