75 पुरुष और 50 महिला को लखनऊ में बुलाकर टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में शिरकत करा कर योगी जी ने यह साबित कर दिया उनके दिल में गांव गांव का बच्चा-बच्चा है वह सबका साथ , सबका विकास , सबका विश्वास नीति पर चल रहे हैं ।


 जनपद शामली के गांव-गांव में बसे 75 खिलाड़ियों और 50 गांव के मंगल दल के अध्यक्ष जिनमें 75 पुरुष और 50 महिला को  लखनऊ में बुलाकर टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में शिरकत करा कर योगी जी ने यह साबित कर दिया उनके दिल में गांव गांव का बच्चा-बच्चा है वह सबका साथ , सबका विकास , सबका विश्वास नीति पर चल रहे हैं ।

लखनऊ  जाने वाले महिला हो या पुरुष जब टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वालों से मिलेंगे , उनकी विजय गाथा सुनेंगे तब हमारे जिला शामली के खिलाड़ियों व मंगल दल के अध्यक्षों के मन पर जो सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा वह प्रभाव ही इन्हें आगे चलकर विश्व पटल पर अपना कौशल दिखाने में सहयोग करेगा उक्त विचार निवर्तमान चेयरमैन अरविंद संगल ने लखनऊ जाने वाली टीम कि तीन बसों का एक साथ  काटकर रवाना करते हुए उपस्थित जनसमूह , खिलाड़ियों, महिला खिलाड़ियों, मंगल दल के अध्यक्षों के साथ साझा किए ।

इस अवसर पर  जिला युवा कल्याण अधिकारी एम. एस. तोमर ने बताया कि कार्यक्रम में जनपद के 75 खिलाड़ी एवं 50 मंगल दल के सदस्य प्रतिभाग करेंगे । यह कार्यक्रम लखनऊ स्थित अटल बिहारी वाजपेई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में कल अर्थात 19 अगस्त को होगा इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे ।

कार्यक्रम में  उप क्रीडा अधिकारी काशी नरेश यादव, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सिद्धांत कुमार, सचिन पवार , नेहा मदान, वरिष्ठ सहायक युवा कल्याण राजीव कुमार, संजीव कुमार कबड्डी कोच ,  एथलीट संघ सचिव जबर सिंह,  प्रांतीय रक्षक दल से पुष्पेंद्र कुमार, धीरज सिंह, शिव कुमार, रमेश कुमार कर्मवीर सिंह, महिपाल व सतवीर सिंह उपस्थित रहे ।

एम एस तोमर जिला युवा कल्याण अधिकारी शामली

@Samjho Bharat News

8010884848

7599250450



No comments:

Post a Comment