आरटीआई कार्यकर्ता व पत्रकार पर गोपनीय सूचना पर विधुत चोरी का मुक़दमा दर्ज़

 


गोपनीय सूचना के आधार पर एवं उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार आज दिनांक 18.08.2021 को समय लगभग 15:30 बजे ग्राम नगला धीर, बरहन एत्मादपुर आगरा में आर.टी.आई. कार्यकर्ता व पत्रकार हरेश त्यागी पुत्र स्व. श्री घनश्याम त्यागी के घर पर थाना क्षेत्र बरहन पुलिस की

मौजूदगी में  विधुत चोरी की चेकिंग की गयी, चैकिंग के दौरान घर के पास आम रास्ता पार करके टी.टी.एस.पी. (पानी की टंकी) के लिए पास में कॉर्नर पर लगे एल.टी. पोल से आने वाली विधुत सर्विस केबल में कट लगाकर बाउंडरी वाल के अंदर स्थापित टी.टी.एस.पी. के पास से

अंडरग्राउंड पाइप के अंदर से अतिरिक्त विधुत केबल डालकर व आम रास्ते को भी अंडरग्राउंड पाइप व केबल से पार करके डायरेक्ट बिजली चोरी करते हुए पाये गये जिसमें घर पर मौजूद महिलाओं के साथ महिला पुलिस की मौजूदगी में घर पर स्थापित विधुत उपकरणों की भी वीडियो

ग्राफ़ी की गई । श्री हरेश त्यागी का कनेक्शन विधुत बकाये पर पूर्व में ही काटा जा चुका था जो आज बिना बिल भुगतान के बिजली की डायरेक्ट अवैध केबल द्वारा बिजली इस्तेमाल करते पाये गये । इनका कृत्य भारतीय विधुत अधिनियम 2003 की धारा 135 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध है । श्री हरेश त्यागी के विरुद्ध बिजली चोरी की धारा में मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है ।

ग्रामीणों ने बुराई व शराब पीकर अभद्रता करने के डर से नाम न बताते हुए कहा कि ये व्यक्ति काफी लंबे समय से ऐसे ही बिजली चोरी करता है ।

चेकिंग टीम में उपखण्ड अधिकारी इं. देवेन्द्र सिंह, क्षेत्रीय अवर अभियन्ता श्री हुकम सिंह, श्री सोनू दुबे (टी.जी.-2), श्री चन्द्र पाल सिंह (टी.जी.-2), श्री बालेन्द्र मिश्रा (लाइनमैन), क्षेत्रीय अनुरक्षण कर्मचारी व डिसकनेक्शन टीम एवं थाना बरहन से महिला आरक्षी सहित पुलिस उपस्थिति थी ।
@Samjho Bharat News
8010884848
7599250450

No comments:

Post a Comment