थाना भवन अशरफ कॉलोनी में 75वां स्वतन्त्रता दिवस समारोह उत्साहपूर्वक मनाया गया। समारोह राव तक़ी असलम के मदरसा प्रांगण में आयोजित हुआ। समारोह में टीम हिन्दू/मुस्लिम एकता व मजलिस इत्तेहादुल उम्मत ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। समारोह में श्री विनोद सैनी, अनमोल गर्ग, डॉ. राव तौहीद हसन, इमरान राजा,अंकित गौतम, राव तक़ी असलम, गुलज़ार फौजी, तुषार काम्बोज, अमित सैनी, मेहरान अहमद, डॉ. रियाज़ अली, मुस्तुफा, डॉ. अकरम चौहान, डॉ.मुस्तकीम, शुऐब आलम,शाकिर अली, राजिब अली,अफसर अली,राव उसामा अजमल, राव इसरार, शाहिद अंसारी, व अन्य लोग मौके पर मौजूद रहे । समारोह में ध्वजारोहण हुआ, उसके बाद मेहरान अहमद के द्वारा राष्ट्रीयगान का आयोजन किया गया । प्रोग्राम में वक्ताओ ने अपने- अपने विचार रखें । राव तक़ी असलम ने स्वतन्त्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और स्वतन्त्रता दिवस के महत्व को भली-भाँति समझाया और बताया कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है जिसका विश्व में अपना एक अलग स्थान है और यहाँ के रहने वाले व्यक्ति अपनी आज़ादी का सम्मान करे और अपने देश की रक्षा करे हमारे देश का संविधान भी बहुत महत्वूपर्ण हैं हमारे भारतवासियों ने संविधान को संजोया हैं व सभी भारतवासी अपने संविधान का सम्मान करते है। अंकित गौतम ने स्वतन्त्रता दिवस की मुख्य बातों का वर्णन किया और सभी को स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
स्वतन्त्रता दिवस समारोह में इमरान राजा ने स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाओं के साथ-साथ अपनी टीम के द्वारा कस्बे में कोरोना वायरस के चलते निरंतर उनके कार्य को सराहा । उन्होंने कि कोरोना महामारी से निबटने के लिए संपूर्ण टीम तैयार रहे और लोगो को जागरूक करे। स्वतन्त्रता दिवस के बारे में उन्होंने बताया कि आज के दिन को भारत के इतिहास का सबसे सर्वश्रेष्ठ दिन माना गया है| 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ था जिसे आजाद कराने के लिए न जाने कितने स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जाने गंवाई थी - आज का दिन उन सभी शहीदो को याद करने का दिंन है - उनके इस कर्ज को तो हम कभी नहीं चूका पाएंगे लेकिन इतना जरुर है की उनके द्वारा दिलाई गयी इस आजादी को हम संभाल कर रखेंगे - ब्रिटीशियों ने जो किया है उससे सिख लेनी है हमें और अपने भारत को इतना मजबूत करना है की कोई और हम पर कब्जा करने की तो दूर की बात है हमारे भारत की तरफ आँख उठा कर भी न देख सके
हमारे भारत के लिए जिन हस्तियों ने अपनी जान की कुर्बानी दी है मै उनको नमन करता हूँ सलाम करता हूँ - प्रोग्राम में डॉ. राव तौहीद हसन,अनमोल गर्ग, विनोद सैनी, तुषार काम्बोज, व अन्य लोगों ने भी अपने विचार रखे और 75वा स्वतन्त्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
@Samjho Bharat News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment