सम्राट पब्लिक स्कूल में 460 पुरुष/महिलाओ ने कराया वैक्सीनेशन


सम्राट ग्रुप ऑफ कॉलेज व जिला चिकित्सालय मुज़फ्फरनगर, रोशनी वेलफेयर सोसाइटी, मिरासी मीर जी वेलफेयर सोसायटी, के द्वारा आज कोविड-19 कैम्प में 18 से 45 साल (प्रथम, द्वितीय डोज) तक का कैंप लगाया गया। सभी मोहल्लेवासियों ने अपने और अपने परिवार के 460 लोगों के वैक्सीनेशन कराया। यूनिसेफ से ब्लॉक समन्वयक रिफाकत अली, मेडम तरन्नुम व ह्यूमैनिटी वेलफेयर सोसाइटी से मो. सावेज ने टीकाकरण में पूर्ण सहयोग दिया।रोशनी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. सम्राट महोदय ने कहा कि यह कैंप सम्राट पब्लिक स्कूल में आज कैम्प में आए सभी लोगों का स्वागत करते है और सभी अपने परिवार के साथ अपने आस पड़ोस में सभी को कोविड-19 की वैक्सीन लगवाए।  कैंप में 460 ने वैक्सीनेशन कराई गई क्षेत्र से सभी लोग अपने परिवार को लेकर आएं और अपना वैक्सीनेशन कराया और इस कैंप का अधिक से अधिक फायदा उठाएं।कैम्प में मुख्य रूप से मिरासी मीर जी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष राजी अली मीर जी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाजी राशिद मीर जी,रफ़ी खैरी मीर जी कोषाध्यक्ष रोशनी वेलफेयर सोसाइटी, डॉ. अरशद सम्राट प्रधानाचार्य सम्राट इंटर कॉलेज, नुशरत परवीन सम्राट पब्लिक स्कूल, एवं सम्राट पब्लिक स्कूल के समस्त स्टाफ के साथ रोशनी वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. सम्राट, एडवोकेट जावेद अहमद सिद्दीकी, शफ़ीक़ अहमद थानवी, हाजी मुनव्वर आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

@SAMJHO BHARAT NEWS

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment