पानीपत के नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक 2021 में भाला फेंक खेल में स्वर्ण पदक जीतकर देश के 140 करोड़ देशवासियों का मान बढ़ाया है

 


यह  हम सभी के लिए गौरव  के पल है , यह शानदार विजय भारत ने भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास के पन्नों पर स्वर्णिम अक्षर

से गौरव गाथा लिख दी , पूरे भारत को स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ओलंपिक में एक कदम आगे बढ़ा दिया हम सब गौरवान्वित हैं गदगद हैं खुश हैं उक्त विचार  निवर्तमान चेयरमैन नगर पालिका परिषद शामली

अरविंद संगल ने ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीतने के उपलक्ष में सेंट आरसी कान्वेंट स्कूल में बास्केटबॉल खिलाड़ियों के साथ मिठाई बांटकर खुशियां मनाई । इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य मीनू संगल ने बच्चों

को चोपड़ा से प्रेरणा लेकर भारत का नाम विश्वस्तर पर रोशन करने का आह्वान किया । कार्यक्रम में हिमानी संगल , पाँखुरी गोयल , सर्जन अरोरासर्जन ठकराल, ऋषभ गोस्वामी, आदित्य कुमार, सौरव कुमार,

सावन मालिक, प्रशांत कुमार, लक्ष्य पंवार, शिवम गोयल आदि उपस्थित रहे|

@Samjho Bharat News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment