गढ़ी पुख़्ता:-ग्राम जाफर पुर के नवनिर्वाचित प्रधान पवन सिंह सैनी के माध्यम से जनरेटर लगवा कर पानी की निकासी का समाधान किया गया /और पानी का निकासी का कार्य निरंतर चल रहा है प्रत्येक वर्ष लगातार बरसात के कारण तालाब ओवरफ्लो हो जाता था गांव में नलके तक डूब गए थे लोगों के घरों घरों में पानी भी जाने लगा था पर नवनिर्वाचित
प्रधान पवन सिंह सैनी के अथक प्रयास व ग्रामवासियों की समस्या को मद्देनजर रखते हुए बहुत जल्द ही इस समस्या का समाधान किया गया लगातार पानी की निकासी का कार्य चल रहा है
पानी की निकासी के लिए प्रधान पवन सिंह सैनी वह उनके छोटे भाई पंकज सैनी लगातार ग्रामीण वासियों की समस्याओं के निस्तारण में लगे हुए हैं ग्रामीण वासियों ने ग्राम प्रधान पवन सिंह सैनी व उनके भाई पंकज सैनी का धन्यवाद किया ।
रिपोर्ट पत्रकार अभिषेक कुमार
@Samjho Bharat News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment