125 साल के इतिहास में एथलीट में भारत को पहला पदक और वो भी गोल्ड मेडल


नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक में रच दिया इतिहास , भारत का छोरा ले आया गोल्ड मेडल , स्वर्गीय मिल्खा सिंह के एथलीट में पदक जीतने के सपने को गोल्ड मेडल के साथ जीतकर सपना साकार कर दिया भारत के नीरज चोपड़ा ने , भारत को अंतिम दिन पहला स्वर्ण पदक दिलाकर नीरज चोपड़ा ने स्वर्णिम तरीके से खत्म किया भारत के टोक्यो ओलंपिक का सफर , अभिनव बिंद्रा के बाद गोल्ड मेडल जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बने नीरज चोपड़ा , नीरज के गोल्ड के साथ भारत के टोकियो ओलंपिक में हुए कुल 7 पदक, 1 गोल्ड, 2 रजत, 3 कांस्य पदक , ओलंपिक के अब तक के इतिहास का भारत का सबसे शानदार प्रदर्शन, लंदन ओलंपिक 2012 के 6 पदक के रिकार्ड को तोड़ा, पहली बार पदक पोडियम पर आज भारतीय तिरंगे के साथ बजेगा राष्ट्रगान, गर्व है गर्व है नीरज-सबको गर्व है तुम पर, क्योंकि जीत तो हमेशा ही खुशी देती है और वह तब और भी ज्यादा दुगनी चौगुनी हो जाती है जब गोल्ड मेडल के साथ आये खुशीसभी देशवासियों को बहुत बहुत बधाई हो😊😊🇮🇳🇮🇳🥇🥇🥇🥇🥇🥇🥇🥇

@Samjho Bharat News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment