झिंझाना 11 अगस्त। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में हरियाली तीज का महोत्सव बुधवार को श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।


हरियाली तीज पर महिलाओं ने पार्टी का आयोजन कर जश्न मनाया और सामूहिक खेल प्रतियोगिता में विजेता रही महिलाओं को सम्मानित किया गया। यूं तो हरियाली तीज महोत्सव पर झूला झूलती हुई महिलाओं की टोलियो का दीखना कम हो गया है

फिर भी परंपरागत तौर पर महिलाओं ने सज धज कर घरों में पकवान बनाएं एवं सास ,जेठानी,देवरानी या ननंद को बायना खिलाकर श्रद्धा के साथ पूजन किया। दोपहर बाद महिलाओं ने अपने अपने ग्रुप में इकट्ठा होकर झूला झूलते हुए तीज महोत्सव का आनंद लिया।

बुधवार को मोहल्ला ब्रह्मनान में मुनेश मित्तल के निवास स्थान पर आयोजित हरियाली तीज महोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। महिलाओं ने इस अवसर पर एक पार्टी का आयोजन  कर उसमें खेल प्रतियोगिताएं रखीं।

जिसमें प्रथम विजेता रही महिला मुनेश वर्मा, नीतू, दीपा गोयल, अलका गोयल के अलावा,रेशु सैनी प्रज्ञा, दीप्ति, वाणी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मुनेश मित्तल द्वारा आयोजित इस पार्टी का संचालन तरुणा ने किया।

कार्यक्रम में हिमानी रोहिल्ला, वाणी गर्ग ,पूनम जिंदल ,राखी रुहेला अलका गोयल ,अंजलि गोयल ,सीमा शर्मा, कोमल, रेणु, बीना वर्मा ,डोली वर्मा, भावना गौतम, पिंकी, इंदु ,तानिया, कुसुम वर्मा, मधुरानी वर्मा ,उमा ,चंदा बजाज,शीला, प्रीति संगल आदि शामिल रही। कार्यक्रम में कुमारी दीप्ति एवं वाणी का सहयोग सराहनीय रहा।

प्रेम चन्द वर्मा

@Samjho Bharat News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment