कोरोनावायरस काल में सभी महिलाओं को अपने स्वास्थ्य सुरक्षा के साथ हाथ धोने मास्क लगाने और बच्चों की देखभाल करने के लिए
डॉक्टर रूबी राज सिन्हा ने सलाह दी ,,,पिछले 4 सालों से चली आ रही मुहिम को आगे बढ़ाते हुए शर्म छोड़ो खुल कर जिओ अभियान के तहत
बेटी बालिका महावारी जागरूकता अभियान एवं निशुल्क सेनेटरी नैपकिन पैकेट वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं को निशुल्क
सेनेटरी नैपकिन वितरित किए गए और स्वास्थ्य और महावारी के प्रति उन्हें जागरूक किया गया,, साथ ही बेटियों को नैपकिन को सही तरह से
उपयोग करने का और उपयोग करने के बाद उनको सही तरीके से फेकने का पूरा तरीका बताया गया यह सारे सेनेटरी नैपकिन बायोडिग्रेडेबल
सेनेटरी नैपकिन है जिसका मतलब है कि यह पर्यावरण को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाएंगे अगर कोई महिला इनको उपयोग करने के
बाद कागज में बांधकर लपेटकर मिट्टी में भी दबा देगी तो यह स्वता ही मिट्टी हो जाएंगे और हमारे पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएंगे वैदेही वेलफेयर फाउंडेशन सेनेटरी नैपकिन वितरण कार्यक्रम में इस बात का विशेष ख्याल रखती है कि सारे सेनेटरी नैपकिन बायोडिग्रेडेबल होने चाहिए जिससे हमारा पर्यावरण भी सुरक्षित रह सके*💗🌸🎀💙❤
*जिस किसी व्यक्ति को जरूरतमंद महिला और बेटियों के लिए सेनेटरी पैड किसी भी क्षेत्र में वितरित कराने हो कृपया करके मुझसे संपर्क करें बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन अपनी टीम के साथ आकर आप को निशुल्क सेनेटरी नैपकिन पैड मुहैया कराएगी साथ ही काउंसलिंग और जागरूकता भी दी जाएगी*🎀🌸🎀
💙❤💙❤💙
Dr.Ruby Raj Sinha 🚩
Baidehi Welfare Foundation
Prateek Nari Shakti Ka
*घर घर बैदेही एक मदद छोटी सी*
No comments:
Post a Comment