वरिष्ठ पत्रकार इकरार फरीदी पुरकाज़ी, मुजफ्फरनगर को,भारतीय स्वतंत्र पत्रकार एसोसिएशन में राष्ट्रीय महासचिव के पद पर मनोनीत किया हैं,
SAMJHO BHARAT NEWS
बड़े हर्ष के साथ बताया जाता है कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ज़मीर आलम के निर्देश पर,संगठन की कोर कमेटी ने निवासी म0 न0 203, एन0एच0-58, मजरा श्यामपुरा, पुरकाज़ी देहात, कस्बा पुरकाज़ी जिला
मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार इकरार फरीदी जी को वर्ष-1997 से लगातार पत्रकारहित व समाजहित में सदैव अग्रणी संगठन " भारतीय स्वतंत्र पत्रकार एसोसिएशन ( रजि0 ) में राष्ट्रीय महासचिव के पद पर मनोनीत किया है ! श्री फरीदी , पत्रकारहित व समाजहित
के कार्य करेंगे और संगठन की मुहिम को आगे बढ़ाएंगे , संगठन उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं करता है | नवनियुक्त पदाधिकारी को संगठन के सभी पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं दी ।
No comments:
Post a Comment