मुज़फ़्फ़रपुर जिले के पियर थाना क्षेत्र से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां परिवारिक कलह से तंग आकर एक युवक ने पुल से गंडक नदी मे छलांग लगाकर किया आत्महत्या।
जानकारी के अनुसार बंदरा के बरगांव पंचायत के बगाही निवासी मनोज राम का पुत्र चंदन कुमार जो तीन बच्चों के पिता ने पियर थाना क्षेत्र के पिलखी पुर पर अपनी बाइक लगा गंडक नदी में छलांग लगा दी. जिसका अभी तक कोई अता-पता नही है. घटना के बाद घटनास्थल पर कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया है वही अभी तक शव कि बरामदगी नही हो पाई है सूचना पर पहुंची पियर थाना व सकरा थाना की पुलिस शव की खोज में लगी हुई है।
वही पूरे मामले की जानकारी देते हुए पियर थाना अध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के पिलखी पुल से एक युवक गंडक नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है जिसकी सूचना आम लोगों के द्वारा प्राप्त हुई है सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव की खोजबीन में जुट गया है ।मौके पर गोताखोरों को बुलाने की बात कही जा रही है।मुज़फ़्फ़रपुर बिहार से जिला प्रभारी उमाशंकर गिरी की रिपोर्ट।
@Samjho Bharat News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment