कैमरी गांव के वृद्ध आश्रम में सेवानिवृत्त हुए कुश्ती कोच श्री रणधीर नैन का कैमरी गांव में पहुंचने पर हार्दिक स्वागत फूल मालाओं से किया गया


 कैमरी गांव के पुराने पहलवानों द्वारा श्री रणधीर नैंन कोच को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया व गद्दा भेंट की , श्री नैन के बारे में बता दें की

कैमरी गांव में पहलवानों को तैयार करने के लिए लगभग 20 साल सेवाएं दी इनके खिलाए हुए  कई पहलवान विभिन्न सरकारी नौकरियों में चले

गए व एक श्री विष्णु कुश्ती कोच हिसार में सेवारत हैं इन के सानिध्य में खेल कर कुश्ती कोच भी बने हुए हैं आज गांव कैमरी के युवा  खेल खिलाड़ियों ने अपने बीच अपने गुरु को पाकर का ठिकाना नहीं रहा इस

मौके पर श्री बाल कृष्ण आश्रम कैमरी श्री लाल दास जी महाराज रिटायर्ड एथलेटिक कोच रफीक खान डॉक्टर तविंद्र नैन ग्राम सरपंच भरत सिंह सिहाग पहलवानों में शमशेर गोदारा राम कुमार रायसिंह नरेंद्र

पहलवान मनदीप पहलवान रविंद्र पहलवान रतन  पहलवान सुरेंद्र पहलवान रण सिंह पवार ओमप्रकाश पटवारी अनिल गोदारा बीरबल स्वामी निरंजन पहलवान सोनू अमित रईस शर्मा अन्य पहलवान खेल-खिलाड़ी गांव के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे

No comments:

Post a Comment