कोरोना की दूसरी लहर के बाद पिछले कुछ दिनों से राज्य में कोरोना संक्रमण में गिरावट आई है।


राजस्थान सरकार के वेक्सिनेशन हरसम्भव प्रयास कर रही है जैसे जैसे वेक्सिनेशन आगे बढ़ेगा कोरोना संक्रमण की सम्भावना में लगातार कमी

आयेगी बाज़ारो,व्यवसायिक,प्रतिष्ठानों,एवम अन्य गतिविधियों को कोविड अनुशासन की अनुपालन करते हूऐ अतिरिकत राहत प्रदान करने हेतु,दिशा निर्देश जारी किए है।इसी को देखते हुऐ राज्य सरकार ने राज्य

में कोरोना के गिरते गिराफ़ को देखते हुए आज 11 जुलाई 20121 से वीकेंड कर्फ़्यू को हटा दिया है।आज से राजस्थान के सभी धर्मिक स्थल और दुकानों एवम व्यवसायो को सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक खोलने की अनुमति दे दी है।

इसके अलावा किसी भी प्रकार के सार्वजनिक,सामाजिक,राजनेतिक,मनोरंजन,शेक्षणिक,संस्कृतिक,एवम धार्मिक समारोह/जुलूस/तियोहारो का आयोजन/मेलो/हाट बाजार की अनुमति नही होगी।


और सम्पूर्ण प्रदेश में प्रतिदिन रात्रि 11 बजे से अगले दिन सुबह 5 बजे तक जन अनुशासन कर्फ्यू रहेगा।

ये आदेश दिनाक 11 जुलाई 2021 रविवार सुबह 5 बजे से प्रभावी है।

No comments:

Post a Comment