नशा माफियाओं पर गैंगस्टर की कार्यवाही के साथ-साथ हो संपत्ति भी सीज---उपेंद्र चौधरी : मुख्यमंत्री से की गई शिकायत से नशा कारोबारियों के साथ-साथ सफेदपोश व पत्रकारों में भी खलबली


*एक बार फिर मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर नशा माफियाओं पर गैंगस्टर एवं उनकी संपत्ति की जांच करते हुए सील करने की की गई मांग*

आपको बता दें कि हिंदू स्वाभिमान रक्षक सेना के अध्यक्ष उपेंद्र चौधरी ने शामली के डॉक्टर  अरुण राय पर बिडोली में संचालित नशा मुक्ति केंद्र की आड़ में नशे का कारोबार करने का आरोप लगाया था जिसकी शिकायत उनके द्वारा मुख्यमंत्री के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग एवं  औषधि निरीक्षक से की गई थी इसके उपरांत डॉ अनु राय अरुण राय वह नशा मुक्ति केंद्र संचालक एवं उसके सहयोगियों के साथ साथ कुछ सफेदपोश एवं पत्रकारों में भी खलबली मच गई है या यूं कहिए कि पूरा गैंग ही  बौखलाहट में आ गया है  बौखलाहट में आने के चलते कभी तो


शिकायतकर्ता को लालच दिया जा रहा है और कभी मुकदमा करने की धमकी दी जा रही है लेकिन आज एक बार फिर हिंदू स्वाभिमान रक्षक सेना के अध्यक्ष उपेंद्र चौधरी द्वारा मुख्यमंत्री को की गई मेल से नशे के कारोबारियों में एक बार फिर से खलबली मनाते हैं क्योंकि श्री  उपेंद्र चौधरी ने       प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ से एक बार फिर मेल पर शिकायत करते उप नशा माफियाओं के गैग पर गैंगस्टर की मांग करने के साथ-साथ इनके द्वारा इस नशे के कारोबार से अर्जित की गई संपत्ति घोषित करने की मांग की गई और बताया कि जब मुजफ्फरनगर में नशा माफिया शादाब उर्फ भीम की करोड़ों की संपत्ति

चीज की जा सकती है तो फिर शामली के नशा माफियाओं की क्यों नहीं तथा साथ ही साथ जांच में केंद्रों पर लगे सीसीटीवी मोबाइल लोकेशन के साथ-साथ मोबाइल डिटेल की को भी जांच में शामिल करने की मांग की है तथा मात्र हाई स्कूल पास केंद्र संचालक द्वारा अर्जित की गई संपत्ति की भी जांच की जाए जो पिछले कुछ वर्ष पहले ही अपनी जमीन बेच रहा था आज वह कैसे अपने रिश्तेदारों अपने परिचितों के नाम पर खरीद रहा है बेनामी संपत्ति उक्त संपत्ति की जांच कर चीज की कार्रवाई की जाए मांग से एक बार फिर नशा माफियाओं की जानकारी बनाते हैं नशा माफियाओं के तार हरियाणा पंजाब उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के साथ-साथ

विदेशों तक जुड़े हैं बड़े पैमाने पर चल रहा है लक्ष्मी दवाओं का कारोबार लेकिन बड़े
अफसोस की बात है कि चंद कदम दूर  बिडोली पुलिस चौकी को भी नहीं है उसकी सूचना मेरठ के का पार्टनर या दिल्ली का मास्टर माइंड डॉक्टर कपूर एक बड़े सुनियोजित तरीके से चला जा रहे नशे का कारोबार लेकिन अनजान वाकई अधिकारियों को जानकारी नहीं है या फिर किसी स्वार्थ के चलते या राजनीतिक दबाव के चलते अधिकारी है मौजूद यह तो अधिकारी ही जाने लेकिन अब जिस स्तर से मुख्यमंत्री पर शिकायत होने लगी हैं और साथ ही साथ शिकायतकर्ता द्वारा जन सूचना अधिकार अधिनियम 2005 का भी सहारा लिया गया है अब लगने लगा है कि

निश्चित रूप से जनपद शामली का यह नशा माफियाओं का गेम जल्द से जल्द बेनकाब होगा और निश्चित रूप से जल्दी होगी इन पर बड़ी कार्रवाई लेकिन उससे पहले इस नशा गैंग के कुछ सफेदपोश सहित ए भी सक्रिय होने लगे हैं कहीं एक दूसरे में को घुमा फिरा कर धमकी देने में लगे हैं तो कहीं लालच देने में अपना हर पैंतरा आजमाने में लगा है गैंग अब देखना यह होगा कि अधिकारी कब और किस तरह की करते हैं कार्रवाई यह तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन इतनी बातें हैं कि यदि समय रहते अधिकारियों ने नहीं की कार्रवाई तो वह दिन दूर नहीं जिस दिन जनपद

शामली का प्रत्येक बच्चा युवा दूर जाएगा इस नशे के खेल में हिंदू सामान रक्षक सेना के अध्यक्ष उपेंद्र चौधरी ने बता दीजिए नशा माफियाओं के खिलाफ लड़ाई आने वाली नस्ल को बचाने की लड़ाई है वर्तमान नस्ल को उजड़ने से बचाने की लड़ाई है उनके जीवन मरण की लड़ाई है यह आम आदमी के उसके परिवार के तथा समाज की लड़ाई है इस लड़ाई को हर कीमत पर मुकाम तक पहुंचाया जाएगा चाय इसके लिए गेम किसी भी हद तक जाए लड़ाई को बीच में छोड़ा नहीं जाएगा हर कीमत पर नशे को जड़ से उखाड़ने का काम जनपद शामली से किया जाएगा शामली को नहीं बनने दिया जाएगा उड़ता पंजाब इसके लिए चाहे हिंदू स्वाभिमान रक्षक सेना को शामली ही नहीं लखनऊ धरना प्रदर्शन करना पड़े तो पीछे नहीं हटेगी सेना अब सूचना का अधिकार व एक बार फिर मुख्यमंत्री से की गई शिकायत के बाद क्या होती है कार्रवाई इस पर टिकी है शिकायतकर्ता में सभी की नजर होगा क्या यह तो आने वाला समय ही बताएगा

No comments:

Post a Comment