क्रांतिकारियों की मांगों के प्रति ,भारत सरकार और प्रदेश सरकार की उदासीनता को देख : बी एस बेदी ने जताई नाराजगी


उत्तर प्रदेश कानपुर , प्रेस वार्ता में पत्रकारों को बताया , जिसको समझा नर वहीं मादा निकला , वहीं चरितार्थ  कहावत बन गई  , विगत कई वर्षों से क्रांतिकारी संगठन , आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन , देश की आज़ादी के परवानों को शहीद का दर्जा और भारत रत्न देने,आदि की  मांग निरंतर पांच वर्षों से भारत सरकार और प्रदेश सरकार से कर रहा है , जैसे कि  प्रयागराज बमरौली एयर पोर्ट क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद जी के नाम पर , कानपुर चकेरी हवाई अड्डा श्री गड़ेश शंकर विद्यार्थी जी के नाम पर , अलीगढ़ धनीपुर हवाई पट्टी , अशफाक उल्ला खां जी के नाम पर , और जेवर प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय एयर पोर्ट सरदार उधम सिंघ जी के नाम पर , इन मांगों को लेकर केंद्र सरकार  के सारे मंत्रिमंडल यहां तकि कई पत्र मा  प्रधानमंत्री जी को व उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया मा योगी जी एवम् उनके समस्त मंत्रिमंडल को नेता

पक्ष , विपक्ष सभी को मगर किसी ने शहीदों की ओर पलट कर नहीं देखा , श्री बेदी ने बताया जिस तरह से हम सबको भारत सरकार और प्रदेश सरकार से उम्मीद दिख रही थी आज वह उम्मीद टूट चुकी है सरकारों की कथनी करनी में फर्क है, उन्होंने  कहा जिस देश के लिए वीरों ने अपना जीवन त्याग दिया आज उसी देश में उनके नाम पर चौराह जैसी छोटी मांगों को उनके नाम पर नहीं किया जाता उसमें भी जयचंदो की राजनीत सामने आ जाती है , जीता जागता सबूत कानपुर परेड चौराह है , जो पांच वर्षों से राजनीत की भेट चढ़ा है , इसी  क्रम में कानपुर बड़ा चौराह ,को क्रांतिकारी मंगल पाण्डेय जी के नाम पर और ,पी ए सी ,मोड़ चौराह को ठाकुर रोशन सिंह जी के नाम पर रखने की मांग संगठन ने की थी जो आज तक कानपुर नगर निगम कार्यकारणी में  चार वर्षों से लबित पड़ी हैं  

अंत में श्री बेदी ने  कहा एक आखरी उम्मीद रखते हुए,  कानपुर में देश के महामहिम राष्ट्रपति जी आ रहे हैं संगठन क्रांतिकारियों की मांगों को लेकर ,जेवर प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय एयर पार्ट को विधान सभा में सरदार उधम सिंघ जी के नाम पर जल्द पारित कराने को लेकर महामहिम राष्ट्रपति जी को ज्ञापन दिया जाएगा  ,उसके बाद जल्द ही संगठन की कोर कमेटी की बैठक कर एक रणनीति के साथ  यूपी , राजस्थान , दिल्ली , और पंजाब से शहीदों के सम्मान में जन हस्ताक्षर अभियान चला कर मुहिम को आगे बढ़ाया जाएगा ताकि सोई हुई सरकारों को जगाया जा सके  

समझों भारत ब्यूरो चीफ़ कानपुर 

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment