गौ-गोबर व गौ-माता के पवित्र मूत्र से हस्तकला के माध्यम से सीखें अनेकों गुणकारी आइटम बनना और लाखों रुपये महीना कमाये


सभी देशवासियों को जानकर अति हर्ष होगा कि प्रेम जनकल्याण सेवा संस्थान द्वारा कृष्ण जन्माष्ठमी के शुभ अवसर पर गौ-माता के पवित्र गोबर से उपरोक्त सभी प्रकार की हस्त कलाओं को सीख कर लाखों रुपये कमाने के लिये मोबाइल न0- 8178687839, 9716012336 पर कॉल करें ,  स्थान "गौ-शाला बार गुज्जर" मानेसर जिला ( गुरुग्राम ) पधारें यहाँ पर आपको तरह तरह के हस्त कलां के आइटम बनाना सिखाया

जायगा जिसका शुल्क मात्र 5900/- रुपये है। यह प्रशिक्षण शिविर दिनांक 18/08/2021 से प्रारंभ होकर 20/08/2021 को समाप्त होगा इस दो दिवसीय प्रशिक्षण  शिविर में  शुद्ध शाहकारी पवित्र भोजन शुद्ध पीने का जल  रहने के लिये आवास, साफ स्वच्छ बिछावन, ओढ़न, मोर

मोरनी के सुनहरे दृश्य व गौ-माता के खुशहाली हरियाली बाग बगीचे, पार्क, सुबह शाम संध्या हवन, योगा , रात्रि में सुहाने भजन,प्रवचन साथ में दीपक हवन कप की डाई भी दी जाएगी यहाँ पर सभी प्रकार के डाई सभी प्रकार के प्रिमिस, साँचे, गोबर पाउडर, प्रेम पाउडर, हर्ष हर्बल पाउडर, आर्यन हर्बल साबुन, एवम साबुन बनाने के साँचे, साबुन प्रिमिस, डिटर्जेंट

पाउडर बनाने के सभी सामान व प्रशिक्षण आदि उपलब्ध व हमेशा तैयार मिलता है। मंजन पंचगव्य, साबुन गोनाइल, फिनाइल, कोलिन, अगरबत्ती, धूपबत्ती एवम हवन सामग्री, हवन समिधा, हवन टिक्की, हैंडवास आदि  हमेशा तैयार मिलता है। इन सबको बनाने की विधि की पुस्तक भी मिलती है जिसका अतिरिक्त शुक्ल देना होगा

3 comments:

  1. पंचगव्य प्रोडक्ट बनाने की विधि की पुस्तक चाहिए

    ReplyDelete
  2. मुझे गर्व है कि आप जैसे महान कलाकार क्रिएटिव इंसान मेरी लिस्ट में है आप से मिलने का परम सौभाग्य हमें मिला यह हमारे जीवन के लिए यादगार दिन है आप जो हमारी सभ्यता संस्कृति और हमारी संस्कृति में गौ माता को बचाने का जो प्रयास कर रहे हैं यह अवर्णनीय है हम सब आपके साथ हैं और इसको पूरे विश्व में लेकर जाएंगे और पूरी दुनिया को बताएंगे की गौमाता के प्रोडक्ट हमारे जीवन को कैसे निरोगी सुखी और संपन्न बना सकते हैं

    ReplyDelete