केंद्रीय लोक शिकायत एवं जांच आयोग गुजरात की चेयरमैन मनोनीत बीना बेन लखानी


केंद्रीय लोक शिकायत एवं जांच आयोग के केंद्रीय कार्यालय नई दिल्ली से जारी एक मनोनयन पत्र के अनुसार गुजरात शाखा चेयरमैन की जिम्मेदारी बीना बेन लखानी को दी गई उप जिम्मेदारी का पत्र मिलते ही लखानी के शुभचिंतकों में खुशी की एक लहर दौड़ गई साथ ही साथ बधाई देने वालों का तांता लग गया हम आपको बताना चाहेंगे कि बीना जी यूं तो अनेक सामाजिक संगठनों से जुड़ी हुई है और साथ ही साथ पत्रकारिता के क्षेत्र में भी अपनी भूमिका का निर्वहन पूरे निष्ठा से कर रही हैं यामी देवसेना से जुड़ी है वही हिंदू स्वाभिमान रक्षक सेना की महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्षा है जिनके नेतृत्व में संगठन आगे बढ़ रहा है बीना जी के द्वारा अनेकों माध्यम से पीड़ितों को समय-समय पर इंसाफ दिलाया गया है जरूरतमंदों की मदद की गई है उनके द्वारा किए गए इन्हीं कार्यों को देखते हुए उनको आज केंद्रीय लोक शिकायत एवं जांच आयोग

गुजरात की चेयरमैन मनोनीत किया गया है जानकार लोगों का मानना है कि यह जिम्मेदारी मिलने से जो बहन जी में ऐसा है लोगों की जरूरतमंद मदद करने का जज्बा है उसको एक ताकत मिलेगी इस ताकत से सभी को इंसाफ मिलेगा तथा आयोग अपने उद्देश्य के अनुसार आगे बढ़ेगा झार लोगों की महत्व कंसाई बहुत बड़ी है बीना जी से गुजरात की जनता की एक आज की दी हुई है उम्मीद है कि उनके हर दुख दर्द में पहले की तरह

इस बार भी हमेशा साथ खड़ी नजर आएंगी आज बीना जी के सामने उन सबके अपेक्षाओं पर खरा उतरना भी एक चुनौती रहेगा या पहले वे अन्य संस्थाओं से जुड़ने की कमी रहती है ऐसे में एक और बहुत बड़ी जिम्मेदारी मिलने से निश्चित रूप से और ज्यादा बिजी हूं अब देखना यह होगा कि इस सब के बीच क्या वे लोगों को  संतुष्ट करने में सफल हो पाती हैं लेकिन इतना तय है कि निश्चित रूप से उनके चाहने वालों में उनके इस मनोनयन को लेकर अति उत्साह है।

#SAMJHO BHARAT
8010884848
7599250450

1 comment:

  1. जय हो खूब खूब बधाई शुभकामनाए हुकम।।����️����️

    ReplyDelete