आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बीएस बेदी एवं समस्त टीम को राष्ट्रपति जी से मिलने की अनुमति ना मिलने पर श्री बेदी ने आपत्ति जताई कहा हम बड़ी उम्मीद के साथ दिल्ली से महामहिम जी को कानपुर में क्रांतिकारियों की निम्न मांगें , जैसे कि उत्तर प्रदेश के प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय जेवर एयर पार्ट को सरदार उधम
सिंह के नाम पर , कानपुर चकेरी हवाई अड्डा श्री गणेश शंकर विद्यार्थी जी के नाम पर , अलीगढ़ धनीपुर हवाई पट्टी को अशफाक उल्ला खां जी के नाम पर ,और परेड चौराह, कानपुर कार्यकारणी में पांच वर्षों से लंबित सरदार भगत सिंह जी के नाम पर, कानपुर , ,बड़ा चौराहा मंगल पाण्डेय जी के नाम पर कानपुर पी ए सी मोड़ चौराह ठाकुर रोशन सिंह जी के नाम पर आदि मांगों को लेकर मांग पत्र देने के लिए दिल्ली से कानपुर आए थे जो विगत कई वर्षों से लंबित है ,
,श्री बेदी ने बताया, अनुमति के लिए 21 तारीख को महामहिम जी को एक पत्र स्पीड पोस्ट किया था उनकी साइट पर मेल भी किया गया कानपुर एलआईयू उच्च अधिकारियों को भी बताया गया इसके बावजूद भी हमारे लिए मिलने का समय नहीं दिया गया उनकी ओर से केवल भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को अनुमति दी गई और उनसे ही मुलाकात की
इस से यह प्रतीत होता है राष्ट्रपति महामहिम जी भारत के नहीं विशेष पार्टी भारतीय जनता पार्टी के बनकर रह गए आज हमको मायुस होकर वापस जाना पड़ रहा है फिर भी हम अपने क्रांतिकारियों की मांगों को लेकर शांत नहीं बैठेंगे और एक आंदोलन रूपरेखा तय करके इंकलाब लाएंगे आज चाहे वह राष्ट्रपति जी हो प्रधानमंत्री जी हो देश के कोई भी मंत्री सांसद हो जिस मुकाम पर वह बैठे हैं वह मुकाम हमारे क्रांतिकारी वीरों की देन है जिसे वह भूल चुके हैं
साथ में उत्तर प्रदेश प्रभारी मनोज मिश्रा उन्होंने कहा हमें बड़ी उम्मीद थी हमारी जो मांगे अधूरी हैं वह आज पूरी होने जा रही हैं मगर समय ना मिलने पर संगठन के पदाधिकारियों मैं एक निराशा हुई जबकि राष्ट्रपति महोदय कानपुर की धरती से हैं कानपुर में शिक्षा दीक्षा हुई और आज कानपुर के ही सामाजिक लोगों को समय ना देना दुर्भाग्य की बात है
ए पदाधिकारी रहे
बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष , मनोज मिश्रा उत्तर प्रदेश प्रभारी, रमेश शिवानी कानपुर कानपुर महासचिव , देवेन्द्र कुमार यादव प्रवक्ता ,सरदार प्रभु जोत सिंह एडवोकेट , , रफत महमूद आर टी आई कार्यकर्ता , संजय यादव पत्रकार , अनिल राठौर , रोहन सिंह , अंकित आदि
No comments:
Post a Comment