शहीदों के सरताज श्री गुरु अर्जन देव महाराज जी का मनाया शहीदी दिवस : आप और हम राष्ट्रीय


टूंडला  क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के बैनर तले राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एस बेदी के नेतृत्व में  दिनांक 14/6/21 टूंडला में सर्व मानव जाति गुरु एवं सिख धर्म के पांचवे गुरु शहीदों के सरताज साहिब श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज जी का शहादत दिवस टूंडला बड़ा चौराहा पर मनाया गुरु जी के बलिदान दिवस पर कच्ची ठंडी लस्सी का वितरण किया गया तपती गर्मी में लस्सी का प्रसाद लेकर

कर लोगों के चेहरों पर मुस्कान आई मेरे बेदी ने बताया आज ही के दिन 30 मई सन 16 0 6 ईसवी को  इस्लाम धर्म परिवर्तन ना करने पर मुगल बादशाह जहांगीर  ने जून की भयंकर तपती गर्मी में दहकती आग पर रखे तबीयत पर बैठा कर और गुरु जी के सर पर गर्म रेता डलवाई फिर भी गुरु जी परमात्मा का हुकुम मानते हुए शांति से गुरु जी ने परमात्मा के चरणों में नमस्कार करते हुए कहा, तेरा भाणा मीठा लागे , हरनाम पदार्थ नानक मांगे ,  जी का शरीर पूरी तरह जल गया था सारे शरीर पर छाले पड़े  गए , गुरुजी को ठंडे पानी वाले रावी दरिया में नहाने के लिए भेजा गया तो गुरु जी का पावन शरीर आलोक हो गया और परमात्मा के चरणों में जा पहुंचे , गुरुजी ने सारा जीवन मनुखी 

 की समाज की सेवा में लगाया  गुरु जी ने साहिब श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की रचना करके दुनिया को एक  हाजर नाजर गुरु  दिया ,,कई नगरों का निर्माण कराया जैसे पंजाब में तरनतरण में एक बड़े सरोवर का निर्माण कराया , गुरु अर्जुन देव जी महाराज जी की लासनी शहादत की मिसाल दुनिया के किसी के इतिहास में देखने को नहीं मिलती  


सिख धर्म की पहली शहादत की शुरुआत गुरु जी द्वारा हुई को जो रहती दुनिया तक एक अनौखी शहादत होगी जो गुरु अर्जन देव जी महाराज जी के नाम लिखी होगी  

पदाधिकारीगण 

बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष , सरदार मनमिंदर सिंह उ प्र संरक्षक , राजू उपाध्याय उत्तर प्रदेश प्रभारी डॉ अमित उपाध्याय समाजसेवी अनंत कुमार अग्रवाल समाजसेवी , सरदार मनप्रीत सिंह कीर समाजसेवी , संजय पाल समाजसेवी , बंटी पाल मंडल महासचिव , जावेद अली पत्रकार , आर पी शर्मा वरिष्ठ समाजसेवी,  सरदार सरनजीत सिंह वरिष्ठ ,,

No comments:

Post a Comment