शासनादेश आने के बाद लॉकडाउन में गरीबों को भोजन वितरण करने की तैयारियों में जुटा : आप और हम राष्ट्रीय

 


उत्तर प्रदेश के जिला फ़िरोज़ाबाद तहसील टूंडला में पिछले वर्ष कोरोना के चलते लॉकडाउन में शासन प्रशासन के साथ मिलकर लंबे समय तक  टूंडला में क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन की ओर से  राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी के नेतृत्व में रोटी बैंक राहत सेवा  , नाम से रसोई चालू कर गरीबों को भोजन वितरण किया था, श्री बेदी ने बताया ऐसा माना जा रहा है  गंभीर महामारी को देखते हुए सरकार की ओर से कुछ समय के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाया जाता

  , जिसको लेकर संगठन के सभी सदस्यों ने बी एस बेदी के नेतृत्व में रोटी बैंक राहत सेवा रसोई चालू किए जाने को लेकर अभी से टूंडला उपजिलाधिकारी ,  श्रीमती बुशरा बानो महोदया को एक प्रार्थना पत्र  अनुमति  के लिए दे दिया है ,   अभी से संगठन के सहयोगियों ने गरीबों की दिल से सेवा करने के लिए कमर कस ली है 

पदाधिकारीगण  


 स ,बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष , सरदार मनमिंदर सिंह संरक्षक उत्तर प्रदेश , श्री डॉ अमित उपाध्याय , समाज सेवी , संजय पाल समाज सेवी ,  श्री राजू उपाध्याय उत्तर प्रदेश प्रभारी ,श्री दिलीप गौड़ समाज सेवी ,


सरदार प्रतिपाल सिंह समाज सेवी , श्री लक्की बंसल समाज सेवी आदि

No comments:

Post a Comment