कोविड 19 में गरीबों को अलीगढ़ में भोजन वितरण शुरू किया ...... क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय ....


उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ में दिनांक 9/5/21 को पिछले वर्ष की भांति महामारी में लगे  लोकडाउन  में   अलीगढ़ कठपुला पुल पर गरीब भीख मांग कर अपनी जीविका चलाने वाले  लोगो को ध्यान में रखते हुए ,क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी के निर्देशन में  संगठन के राष्ट्रीय सचिव वरिष्ठ समाज सेवी  सरदार कंवलप्रीत सिंह बबे भाई के

नेतृत्व में   50 से 60 गरबी भूखे लोगों को प्रतिदिन लोकडान के चलते   भोजन देने की  सेवा   चालू की है   राष्ट्रीय सचिव कंवलप्रीत सिंह ने बताया पिछले वर्ष भी हमारे संगठन ने लंबे समय तक भोजन वितरण की सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी जी के नेतृत्व में जिला फ़िरोज़ाबाद तहसील टूंडला में की गई थी इस बार हमने देखा अलीगढ़ में कठपुला पुल पर काफी गरीब लोग भीख पर आश्रित हैं उसी से उनकी

जीविका चलती है जब हमने अपने संगठन की टीम के साथ देखा तो लोग भूख से तड़प रहे थे लोलडाउन में लोगों का आना बंद हो गया है  इस लिए इनकी जीविका का साधन बंद होगया है  , सरकार की गाइड लाइन,दो गज दूरी , माक्स है जरूरी का पालन करते हुए हम अपने पदाधिकारियों

के साथ प्रतिदिन भूखे लोगों को भर पेट भोजन देंगे  में और भी सक्षम परिवारों एवम् समाज सेवियों से अपील करता हूं कोई भी गरीब आपके आस पास भूख से  दम न तौड़े , क्योंकि अगर ऐसा होता है तो।हम मानव अपराध की श्रेणी में आते है  , भूखे को भोजन देने  से  बड़ी कोई सेवा नहीं ,  इस लिए ज्यादा से ज्यादा गरीबों की सेवा में समर्पित होकर आगे आएं  

  मुख्य रूप से

उपस्थित सरदार कंवलप्रीत सिंह बाबे भाई राष्ट्रीय सचिव , रजनी , छोटू कुमार , धर्मेन्द्र कुमार शर्मा , बाबुल खान  , श्री, प्रदीप गुप्ता वरिष्ठ  प्रदेश उपाध्यक्ष , श्री सुभाष सिंह मीडिया प्रभारी प्रदेश , डॉ शैलेन्द्र वार्ष्णेय प्रदेश मीडिया प्रभारी , श्री गौरव वर्मा अलीगढ़ मंडल मीडिया प्रभारी , आदि

No comments:

Post a Comment