सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की मरवण शाखा में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गयी आग लगने के कारण बैंकनके अंदर रखे सारे सामान जलकर राख


मुज़फ़्फ़रपुर के मरवण प्रखंड के मरवण नेशनल हाईवे स्थित  सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की मरवण शाखा में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गयी आग लगने के कारण बैंकनके अंदर रखे सारे सामान जलकर राख हो गए बैंक में लगी इस आग से करीब 25 से 30 लाख  के सम्पत्ति जैसे फर्नीचर इत्यादि का नुकसान होने की सूचना है आज शनिवार है और शनिवार

को बैंक की छुट्टी थी बैंक की शाखा भी मुख्य बाजार से हटकर है जब तक लोग समझे और अग्निशमन विभाग को सूचना दें तब तक आग विकराल हो चुकी थी बाद में दमकल की कई गाड़ियां बैंक पहुंची लेकिन बैंक बन्द होने के कारण दमकल कर्मियों को भी बैंक में घुसने में देर हुई

  सभी बैंक कर्मी छुट्टी होने के कारण अपने अपने घर पर थे जब तक वो आये तबतक आग ने पूरे बैंक को जलाकर खाक कर दिया आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है आग लगने से सारे फर्नीचर पासबुक कागजात कम्प्यूटर जलकर राख हो गए।



मुज़फ़्फ़रपुर बिहार से जिला प्रभारी उमाशंकर गिरी की रिपोर्ट।

No comments:

Post a Comment