ऑक्सीजन की आई फिर से आगरा में कमी चारों ओर आगरा के अस्पतालों में हाहाकार


चाहे वह गोयल हॉस्पिटल ट्रांस यमुना कॉलोनी या लोटस हॉस्पिटल एमजी रोड आगरा व अन्य अस्पतालों के द्वारा प्रशासनिक व राजनीतिक लोगों को लिखकर बता दिया गया है कि ऑक्सीजन की कमी के कारण

non-covid मरीजों का भी इलाज नहीं हो पा रहा है oxygen के साथ आगरा में nebulizer की भी कमी आ गई है बाजार में जो कि 10 गुना अधिक कीमत पर भी उपलब्ध नहीं है राजनीतिक व्यक्ति कुछ नहीं कर पा रहे हैं और प्रशासन भी असमर्थ दिखाई दे रहा है माननीय मुख्यमंत्री

जी का आगरा की तरफ ध्यान आकर्षित होना चाहिए ऑक्सीजन उपलब्ध ना होने की वजह  से अस्पताल संचालकों को डर है कि यदि किसी मरीज के साथ कोई अप्रिय घटना घटित हो जाती है तो तीमारदार

कहीं उपद्रव व तोड़फोड़ ना करें अगर प्रशासन व राजनीतिक लोगों को इस पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए जिससे कि आगरा में स्थिति सुधर सके संवादाता कैलाश चंद की विधायक दर्पण से रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment