झिंझाना 25 अप्रैल। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 71 गांव प्रधानों के चुनाव का फैसला जनता कल मत पेटिका में बंद कर देगी।


जिलाधिकारी जसजीत कौर, पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव सहित तमाम अधिकारियों ने निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जो भी कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर उपस्थित नहीं मिलेंगे उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पूरे दिन कॉलेज में मंच पर मौजूद एसडीएम मनी अरोड़ा, रिटर्निंग ऑफिसर प्रदीप कुमार ने दिशा निर्देश कर पोलिंग पार्टियों को रवाना किया।

कस्बे के राष्ट्रीय शिक्षा सदन इंटर कॉलेज में शनिवार को प्रशासन ने बसों को कब्जे में कर कॉलेज के खेल मैदान में खड़ा करा दिया था। जिसके बाद रविवार को सवेरे से ही एसडीएम मनी अरोड़ा व रिटर्निंग ऑफिसर


प्रदीप कुमार के नेतृत्व में 309 बूथों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना की गई। भीड़ के चलते घंटों सामाजिक दूरी रख पाना कर्मियों के लिए मुश्किल हो गया। जबकि मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था निजी एवं प्रशासनिक स्तर पर रखी गई थी। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव, जिला अधिकारी जसजीत कौर एवं अपर जिलाधिकारी ने कॉलेज का निरीक्षण कर मास्क न लगाने वाले कर्मियों को कड़ी चेतावनी दी। लगभग दोपहर

1:00 बजे तक पोलिंग पार्टियों को साजो सामान सुपुर्द किया गया। जिसके बाद पोलिंग पार्टियों ने अपना सामान लेकर अपने बूथों के लिए रवानगी शुरू की। यह सिलसिला लगभग शाम तक चला। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार ने पुलिस व्यवस्था चाक-चौबंद रखी। खंड विकास कार्यालय प्रभारी लिपिक राजकुमार तायल ने कर्मचारियों को उनकी

ड्यूटी लगाई। सभी कार्यों के लिए अलग-अलग काउंटर व्यवस्था की गई थी। व्यवस्था में खंड विकास अधिकारी ज्ञानेश्वर प्रसाद तिवारी एवं नगर पंचायत झिंझाना के अधिशासी अधिकारी योगेंद्र चौहान ने व्यवस्था को बनाए रखा। एसडीएम बार- बार पोलिंग पार्टियों को सख्त निर्देश करती रही, एवं कर्मियों की समस्याओं का भी निस्तारण किया। 

    गौरतलब हो कि सोमवार को खंड विकास कार्यालय ऊन की 71 गांव सभाओ के प्रधान प्रत्याशी का चुनाव होना है। जिसके लिए कुल 712 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। 309 बूथों पर


प्रशासन ने चुनाव व्यवस्था की है। जिसमें 117 बीडीसी सदस्य एवं पांच जिला पंचायत सदस्यों का भी चुनाव होना निर्धारित है। व्यवस्था के लिए

विकासखंड ऊन को 21 सेक्टरों और तीन जोन में बांटा गया है। गाड़ियों की रवानगी का मोर्चा सचिन शर्मा के नेतृत्व में राशन डीलर सलेक चन्द वर्मा ऊन, मनीष कुमार ने संभाले रखा।

प्रेम चन्द वर्मा

No comments:

Post a Comment