मृतक के परिजन पोस्ट मार्टम ग्रह पर शव का निस्तारण करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे


आगरा आज दिनांक 16/4/2021 की रात्रि समय करीब दो बजे कोविड 19 बार्ड में ईलाज के लिये भर्ती वीरेंद्र कुशवाहा उम्र 35 पुत्र श्री माणिक चंद निवासी वाजिद पुर थाना डोकी आगरा की ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई जिसकी जानकारी कोविड 19 के चिकित्सकों द्वारा मृतक के परिजन को दी गई  जानकारी मिलने पर बताया गया कि वीरेंद्र को बचाने की बहुत कोशिश की गई थी पर नही बचाया जा सका वीरेंद्र को S N कोविड बार्ड में भर्ती करने से पहले परिजन ईलाज के लिये वीरेंद्र को शांति मांगलिक अस्पताल ईलाज के लिये लेलर गये थे शांति मांगलिक के चिकित्सको ने वीरेंद्र की पहले जाँच कराई और जांच रिपोर्ट देखकर परिजन को बताया कि वीरेंद्र कोरोना पोजेटिव है और ईलाज के लिये S N में ईलाज के लिये कहा परिजन वीरेंद्र को लेकर S N पहुँचे वाह डॉक्टरों ने वीरेंद्र को कोविड 19 के बार्ड में भर्ती करा दिया जहाँ ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई डॉक्टरों ने शव को पोस्ट मार्टम ग्रह पर रखवा दिया जब से परिजन एक डॉक्टर के पास से दूसरे डॉक्टर के पास चक्कर लगा रगे है कभी डॉक्टर कहते है वीरेंद्र कोरोना पोजेटिव नही था शव को आप घर लेजा कर अंतिम संस्कार करो और जब परिजन शव मांगते है तो पोस्ट मार्टम ग्रह पर मौजूद डॉक्टर कहते है हमारे पास अभी कोई कागज नही आये है हम अभी यह नही कह सकते मृतक कोरोना पोजेटिव था य नगेटिव कभी कहते है पुलिस नही आई है पुलिस आने पर मीमो तैयार करेंगे जब थाना एम0एम0गेट पुलिस के पास जाकर मृतक के परिजन मीमो तैयार करने की बात करते है तो कहते है अभी अस्पताल के द्वारा हमारे पास कोई मेसिज नही आया है हम कुछ नही कर सकते यह जानकारी जब डॉक्टर को परिजन जाकर देते है तो फिर से डॉक्टर कहते है डोकी पुलिस को जानकारी दी है जब डोकी पुलिस के पास परिजन बात करते है तो पुलिस कहती है हमको कोई जानकारी नही है कैसे मृत्यु हुई है और इस मे पुलिस का कोई रोल नही है जब डॉक्टर मीमो तैयार कर लेंगे और डोकी पुलिस की आवश्यकता होगी तो अस्पताल के डॉक्टर हमको जानकारी देंगे

पुलिस पहुँच जायेगी मृतक के परिजन कभी पोस्टमार्टम ग्रह के डॉक्टरों के पास तो कभी कोविड 19 बार्ड के डॉक्टरों के पास तो कभी थाना एम एम गेट तो कभी थाना डोकी चक्कर लगा लगा कर तक चुके है मृतक के परिजनों का कहना है अगर वीरेंद्र कोरोना पोजेटिव है और वीरेंद्र के शव का अंतिम संस्कार अपने स्तर से प्रशासन करायेगा तो कराये हमको कोई दिक्कत नही है हमसे जो लिखा पड़ी करानी है करा लें और शव का जल्दी से जल्दी निस्तारण करे अगर विरेन्द्र की रिपोर्ट कोरोना नगेटिव है तो शव को जल्दी से जल्दी हम को लिखापढ़ी कर दिया जाए भीषण गर्मी में मृतक की पत्नी श्रीमती प्रीति और उससे तीन छोटे छोटे बच्चे अचेत हो गए है पर डॉक्टर और पुलिस पर कोई असर नही हुआ है पुलिस और अस्पताल के डॉक्टरों के गेर जिम्मेदारना रवैया से तंग होकर पोस्टमार्टम ग्रह पर धरने पर बैठ गये है

No comments:

Post a Comment