अतिक्रमण हटवाने को चलाया अभियान, सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण प्रतिबंधित पॉलिथीन जप्त कर ₹7000 जुर्माना वसूला


झिंझाना 14 अक्टूबर। त्योहारों के मद्देनजर कस्बे के मुख्य बाजार में अतिक्रमण एवं साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के अभियान पर निकले अधिशासी अधिकारी ने कुछ दुकानदारों के यहां से प्रतिबंधित पॉलिथीन जप्त करते हुए उनसे लगभग ₹7000 बतौर जुर्माना वसूला एवं अतिक्रमण करने वालों को सख्त चेतावनी देकर स्वयं अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया।
 शासनादेश के अनुसार 10 सितंबर से 16 सितंबर तक कस्बे में साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त कर सैनिटाइजेशन, फागिंग कराने एवं अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जाना है। जिसके क्रम में आज चौथे दिन अधिशासी अधिकारी योगेंद्र कुमार चौहान ने अपनी टीम के साथ कस्बे

के बाजार में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया एवं अतिक्रमण करने


वालों को सख्त निर्देश देने के लिए अभियान चलाया। इस दौरान कस्बे

के बाजार में स्थित कुछ प्रतिष्ठित दुकानदारों के यहां प्रतिबंधित पॉलिथीन मिलने पर अधिशासी अधिकारी ने पॉलिथीन जप्त करते हुए लगभग ₹7000 का जुर्माना वसूला। व्यापारी घनश्याम दास एवं महेश गोयल के यहां से प्रतिबंधित पॉलिथीन जप्त कर जुर्माना वसूला गया। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि शासनादेश के अनुसार कस्बे में विशेष सफाई

अभियान चला कर नगर के प्रत्येक गली मोहल्ले में सैनिटाइजेशन और फॉगिंग का कार्य वार्डवार रोस्टर बनाकर कराया जा रहा हैं। जिसके निरीक्षण एवं कार्य को सही से अंजाम देने के लिये नगर में 4 टीम बनाई गई हैं। इसके  साथ  ही कोरोना से बचाव हेतु पब्लिक एड्रेस सिस्टम से रिकार्डेड संदेश द्वारा लोगो को कोरोना से बचाव की अपील की जा रही हैं। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी योगेन्द्र कुमार सिंह के साथ नगर पंचायत कर्मी नदीम,रमन,गौतम,उस्मान,आदि उपस्थित रहे।

प्रेम चन्द वर्मा

No comments:

Post a Comment