प्रमुख समाजसेवी एवं डाँक्टर योगेंद्र कुमार वशिष्ठ का निधन


कैराना कल2अक्टूबर को नगर के प्रमुख समाजसेवी व डॉ योगेंद्र कुमार वशिष्ठ का अचानक देहांत होने का समाचार मिला है ज्ञात हो कि डॉक्टर योगेंद्र कुमार वशिष्ठ 65 वर्षीय पिछले 10 वर्षों से निशुल्क एवं निस्वार्थ जनता धर्मार्थ औषधालय ट्रस्ट कैराना में गरीब जनता की सेवा कर रहे थे डॉक्टर योगेंद्र कुमार नगर के प्रमुख वेद प्रेम चन्द वशिष्ठ के पुत्र थे 29 सितंबर को मामूली बीमारी का एहसास हुआ और 30 सितंबर को डॉक्टर योगेंद्र कुमार को नगर के एक प्राइवेट डॉक्टर के यहां भर्ती करा गया जिनको 1 अक्टूबर को मेरठ रेफर कर दिया गया जहां पर चिकित्सा के दौरान उनकी मृत्यु हो गई कल 2 अक्टूबर को उनका दाह संस्कार कर दिया गया है पंडित प्रेमचंद वशिष्ठ डॉक्टर योगेंद्र कुमार वशिष्ठ के पिता थे जो जिन्होंने इंदिरा गांधी कांग्रेस के साथ अपना लंबे समय बिताया था डॉक्टर योगेंद्र कुमार वशिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता भी थे और पत्रकार भी थे जिन्होंने 19 सौ 87 से 94 तक मुजफ्फरनगर से प्रकाशित समाचार पत्रों में संवाददाता पद पर कार्य किया  *पीके7न्यूज़ के संपादक मेहरबान अली कैरानवी,प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद शर्मा चाँदपुर बिजनौर ,कलम करेगी धमाका के सोशल मीडिया प्रभारी मेहताब मंसूरी,व सनव्वर सिद्दीकी* आदि पत्रकारों ने गहरा दुखः व्यक्त किया  डॉक्टर योगेंद्र कुमार वशिष्ठ के निधन पर गहरा दुखः और संवेदना प्रकट करते हुए डॉक्टर योगेंद्र कुमार वशिष्ठ की आत्मा को भगवान शांति दे और वशिष्ठ परिवार को इस दुखः सहन करने की ईश्वर शक्ति प्रदान करें !  जनता धर्मार्थ औषधालय ने एक अच्छा वेद डॉक्टर खो दिया है जनता धर्मार्थ औषधालय ट्रस्ट के प्रबंधक एम्  के  सिराजी ने pk7 न्यूज के सामने अपना दर्द और संवेदना जाहिर की

No comments:

Post a Comment