अजमेर नगर निगम द्धारा नौ माक्स नौ सर्विस अभियान की किया शुरू


नगर निगम आयुक्त ने जानकारी देते हुए बताया की महामारी करोना को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार कि गाइड लाइन के अनुसार जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित के निर्देश पर निगम प्रशासन ने पालना करते हुए अभियान कि शुरू आत करी तथा जिसके पास दुकानदार के लिए कोई भी कार्य में बिना मास्क के कार्य कर्ता एवं अन्य लोग भी बिना मास्क के घूम रहे हैं या सर्विस देता है तो उस पर भी जुर्माना का चालान काट कर हिदायत दे ओर यदि बार बार कोई यह नौ माक्स नौ सर्विस की पालना नही करने पर उसका कार्य स्थल सिज करने कि कार्यवही निगम कर सकेगा समझो भारत न्यूज से प्रदेश प्रभारी लाल चंद हिनूनिया राजस्थान

No comments:

Post a Comment