शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन की जाम व प्रदर्शन की चेतावनी के चलते पुलिस एवं प्रशासन आज मुस्तैद नजर आया। शासन की नीति के अनुसार एसडीएम मनी अरोड़ा एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी जितेंद्र
कुमार,थाना प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार प्रातः 10:00 बजे तक धरना स्थल पर पहुंच गए थे। तब तक भाकियू का एकमात्र कार्यकर्ता उपस्थित नजर आ रहा था। पुलिस ने शामली करनाल हाईवे पर जाम न लग सके इसके लिए व्यवस्था तैयार कर ली थी। लगभग 11:00 बजे तक भाकियू नेता नेता जिला अध्यक्ष कपिल खटियान अपनी टीम के साथ गाड़ी वाला चौक पहुंचे एवं हाईवे पर अपनी गाड़ी आड़े खड़ी कर पल बिछवाते हुए बैठ कर धरना शुरू कर दिया। प्रशासन एवं पुलिस छावनी के बीच
किसान नेताओं ने शांति के साथ अपना धरना शुरू किया और छोटे चुपहिया एवं दुपहिया वाहनों का आवागमन धरना स्थल पर आराम से जारी रहा। कहीं कोई जाम नहीं लग पाया।कस्बा झिंझाना एवं गाड़ी वाला चौराहे पर व्यापारिक प्रतिष्ठान खुले रहे। उधर पुलिस ने अपनी रणनीति के अनुसार धरना स्थल से 500 मीटर पहले भारी वाहनों को रोक कर अथवा रूट डायवर्ट कर जाम सेे निपटने की तैयारी कर ली थी। भाकियू जिलाध्यक्ष कपिल खटियान, गय्यूर हसन ब्लॉक अध्यक्ष के अलावा
तालिब चौधरी, राजेश,लोकेंद्र चौधरी, बिट्टू चौधरी ताना, मनव्वर, जाहिद हसन, देशपाल चौधरी दरगाहपुर, शांता प्रधान दरगाहपुर, इलियास ,सुरेंद्र ,कुर्बान, मुकेश चौधरी आम वाली,अशोक चौधरी केरटू, बिजेंद्र आदि ने विचार रखे।धरने का संचालन भाकियू के ब्लॉक अध्यक्ष गय्यूर चौधरी एवं अध्यक्षता चौधरी पवन कुमार ने की। शांति पूर्वक चले धरने में वक्ताओं ने अपने विचार रखने के बाद लगभग 1:15 बजे वहां उपस्थित एसडीएम अरोड़ा को अपने बीच बुलाकर ज्ञापन दिया। एसडीएम ने किसान नेताओं को शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन करने के लिए धन्यवाद दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार भी इस मौके पर उपस्थित रहे। सभा के अंत में सभा अध्यक्ष पवन कुमार ने अपने संबोधन के साथ धरने के समापन की घोषणा की। धरना स्थल पर खुफिया विभाग भी चप्पे-चप्पे पर नजर रखे हुए था।
किसान नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम प्रेषित ज्ञापन में तीनों अध्यादेशों को किसान विरोधी बताते हुए इन्हें वापस लिए जाने की मांग की है। किसान नेताओं का कहना है कि इन अध्याय दशों के बाद
कृषि क्षेत्र में कंपनी राज कायम हो जाएगा।
Haghwey व किनारे कूड़े के ढेर को एसडीएम ने हटवाया
गौरतलब हो कि गाड़ी वाला चौक से शामली हाईवे की तरफ तालाब के किनारे कूड़े का ढेर पड़ा देखकर एसडीएम ने नगर पंचायत झिंझाना के अधिशासी अधिकारी को तत्काल इसे हटवाने का निर्देश दिया। जिसके बाद नगर पंचायत के सफाई कर्मियों ने पहुंचकर कूड़े को ट्रैक्टर ट्राली में भरकर स्वच्छता अभियान का एक कदम बढ़ाया। विदित हो कि यह क्षेत्र गांव सभा जमालपुर में आता है। जिसके चलते यहां सफाई व्यवस्था निजी तौर पर रखी जाती है। परिणाम स्वरूप लोगों द्वारा हाईवे के किनारे स्थित तालाब के एक छोर पर कूड़ा डाल दिया जा रहा है जो बड़े ढेर में तब्दील हो जाता है। जो पड़ोसियों के लिए ही नहीं आने जाने वालों के लिए भी दुर्गंध का कारण होता है।
प्रेम चन्द वर्मा
Sir me najibabad se hu
ReplyDeleteReportar bannachahata hu to mujhe batao
Kese ban sakta hu
Mera mo no 9411221549
ReplyDelete