वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशन में जनपद नैनीताल स्तर पर *नशे की अवैध तस्करी/सेवन के विरुद्ध अभियान प्रचलित है* इसी क्रम में आज दिनांक 26 सितंबर 2020 को प्रभारी निरीक्षक रामनगर श्री रवि कुमार सैनी के पर्यवेक्षण एवं वरिष्ठ उप निरीक्षक श्री जयपाल सिंह कोतवाली रामनगर के दिशा निर्देशन में कोतवाली रामनगर में तैनात उपनिरीक्षक निरीक्षक अनिल आर्या एवं संबंधित रामनगर पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान के दौरान पूछड़ी रामनगर क्षेत्र से एक व्यक्ति- *निवासी-शक्तिनगर पूछड़ी रामनगर उम्र 42 वर्ष को कुल 19.135 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया*।
जिस संबंध में अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध कोतवाली रामनगर में मुकदमा F.I.R. NO- 501/2020 धारा-8/20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में 01- उ0नि0 अनिल आर्या 02- आरक्षी हेमंत सिंह 03- आरक्षी नसीम अहमद 04- आरक्षी राकेश कुमार सम्मिलित रहे।
No comments:
Post a Comment