दरगाह प्रबंधक की पोल खुलती हुई , दरगाह जामा मस्जिद में छुपाई गई दो बड़ी गुल्लक


विश्व प्रसिद्ध दरगाह पिरान कलियर दरगाह कार्यालय में स्ट्रांग रूम होने के बावजूद दरगाह जामा मस्जिद में छुपाई गई दो बड़ी गोलक। सूत्रों के मुताबिक बाहरी लोगों का लगा रहता है आना जाना तथा बाहरी लोग देते हैं दरगाह परिसर के अंदर खिदमत को अंजाम सूत्रों के मुताबिक दरगाह जमा मस्जिद के अंदर कर्मचारी व बाहरी लोगों के द्वारा गुल्लक से निकाला जा रहा है रूपिया। मस्जिद में जहां पर गुल्लक रखी है वहां पर सीसीटीवी कैमरे भी नहीं है जिसका कर्मचारी और बाहरी लोग उठा रहे हैं फायदा।

दरगाह जामा मस्जिद का जिम्मेदार कौन है जो इतनी बड़ी घटना को  कर्मचारी व बाहरी लोगों के साथ मिलकर दरगाह की गोलक में से करा रहा है चोरी। बाहरी लोग रात्रि में मस्जिद वह हुजरे में रहते हैं रात भर  चलता है चाय का इंतजाम दरगाह कर्मी दे रहे हैं मौत को दावत दरगाह  मस्जिद के हुजरे में जला रहे हैं बिजली का हीटर । अभी कुछ महीनों पहले दरगाह कर्मचारी गुल्लक में से चोरी करते हुए पकड़े गए जिसकी जांच चल रही है। लॉकडाउन के चलते हुए गुल्लक इतनी बड़ी घटना सामने आई  दरगाह प्रबंधक बना कर्मचारियों की हाथ की कठपुतली रोकने में कर्मचारी व् बाहरी लोगों को रोकने मैं नाकाम। अब देखना है कि दरगाह जमा मस्जिद साबिर पाक की गुल्लक की जॉइंट मजिस्ट्रेट द्वारा जांच कब हो पाती है।

No comments:

Post a Comment